भारत सेबाश्रम संघ दुमका शाखा के पाथरा स्थित आश्रम के स्टेडियम में शनिवार तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता

रानीश्वर : भारत सेबाश्रम संघ दुमका शाखा के पाथरा स्थित आश्रम के स्टेडियम में शनिवार तीन दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उप बिकास आयुक्त डा . संजय सिंह ने अपने संबोधन में यहां के छात्रों का अनुशासन की सराहना कर बताया है कि आश्रम के आवासीय विद्यालय में समाज के अभिबंचित परिवार के जो छात्रों के मानव संपद का विकास हो रही है वह प्रशंसनीय एवं उत्कृष्ट कार्य है । यहां के कार्यक्रम से भावविभोर होकर यहा अपने पिताजी  स्वर्गीय प्रोफेसर डा ,जगदीश सिंह के नाम पर एक प्रतियोगिता शुरू कराने की आश्वासन दिया है ।  बताये है कि आश्रम के दशम बर्ग के प्रथम छात्र को पांच साल छात्र बित्त दिया जाएगा ।डीडीसी ने आश्रम परिसर में पौधा रोपण भी किये है ।

मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रितिलता मुर्मू ,अंचल अधिकारी अतुल रंजन भगत ,थाना प्रभारी संजय कुमार ,स्वामी अर्णवा नंद महाराज  के साथ स्वामी प्रणबा नंद बिद्या मंदिर के अध्यापक गोबिन्द यादव, रणजीत राउत, जयदेब दे, बोद बोदरा ,सुकमोहन हेम्ब्रम ,चेतन करवा ,सागुन हांसदा ,देबु सोरेन ,रूपलाल बास्की ,परमिता दत्त ,पवन मुर्मू चंदन बेसरा एवं अन्य लोग मौजूद थे ।मंचसंचालन अभिनंदन मुर्मू में किया है । स्वामी नित्यब्रता नंद महाराज ने आगंतुक अतिथियों को पुष्पगुच्छ भेंट किया है ।

रिपोर्टर :गियासूद्दीन अंसारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.