मनरेगा कार्य में रोजगार की गारंटी हो ना हो लेकिन भष्ट्राचार की पूरी गारंटी है ।

दुमका:- महत्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना यानी मनरेगा , यह केंद्र सरकार की मह्त्पुर्ण योजना है । रानीश्वर प्रखंड क्षेत्र के हरिपुर पंचायत में भ्रष्टाचार  की भेट चढ़ गया है । एसा ही एक मामला प्रकाश में आया है हरिपुर गाँव के ग्रामीणों ने नाम नहीं छापने के शर्त दे कर बताया कि मनरेगा कार्य में रोजगार गारंटी हो ना हो लेकिन भष्ट्राचार की पूरी गारंटी है ।प्रकाश घोष के जमीन तलाब की   स्वीकुति 2019 -20 कि है योजना की वर्क कोड संख्या 3411010008/wc/7080901310697 हैं ।

दरअसल मनरेगा में चोक्ने वाले मामला हरिपुर पंचायत के हरिपुर गाँव के प्रकाश घोष के जमीन पर तलाब निर्माण में जो की पुराने तलाब को दिखाकर तीन लाख रुपये से अधिक निकासी कर लिये ग्रामीणों से मिले जानकारी के अनुसार गेंजर प्रचा नक्शा में साफ तौर पर उलेख है प्रकाश घोष के जमीन का दाग न नंबर 1539जमा बंदी नंबर 3मौजा हरिपुर कार्य की जगहों में सिर्फ खाना पूर्ति ही कर पेसा निकासी कर ली है । मनरेगा से जुड़े कर्मचारि हरिपुर पंचायत के रोजगार सेवक, पंचायत सचिव, कनिया अभियंता, मुखिया इन सभी दंबग बिचौलिया के साथ मिलकर सरकारी राशि का बंदर बाट किया है । यह उच्चस्तरीय जांच की बिषय बना हुआ है।

रिपोर्टर  : गियासूद्दीन अंसारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.