लगातार दूसरी बार हुदु मरांडी बने शिकारीपाड़ा प्रखंड के प्रमुख

दुमका : शिकारीपाड़ा प्रखंड सभागार में आज पंचायत समिति सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।  इसके बाद प्रमुख एवं उप प्रमुख के निर्वाचन में प्रमुख पद के लिए सरसडंगाल पंचायत के पंचायत समिति सदस्य हुदू मरांडी तथा चित्रगढ़िया के पंचायत समिति सदस्य बसंती हेम्बरम ने अपनी अपनी दावेदारी पेश की । प्रमुख पद के लिए हुदू मरांडी को कुल 18 मत प्राप्त हुए, जबकि विपक्षी को 8 मत ।

इस प्रकार हुदू मरांडी दूसरी बार शिकारीपाड़ा प्रखंड के प्रमुख बनने में सफल हुए हैं। वही उप प्रमुख पद के लिए एकमात्र नामांकन ढाका पंचायत के पंचायत समिति सदस्य वाहिद अंसारी के द्वारा किया गया और वाहिद अंसारी उप प्रमुख के पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। पंचायत समिति सदस्यों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम को दुमका से आए भूमि सुधार उप समाहर्ता विनय मनीषा लकड़ा के द्वारा अंजाम दिया गया।

साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार चौधरी तथा अंचलाधिकारी राजू कमल शपथ ग्रहण समारोह में उपस्थित थे। प्रखंड परिसर के बाहर उम्मीदवारों के समर्थक डटे हुए थे और इस जीत से समर्थकों में खुशी की लहर देखी गई। झामुमो के युवा नेता तथा केंद्रीय समिति सदस्य आलोक सोरेन ने माला पहनाकर प्रमुख हुदू मरांडी को बधाई दी। साथ ही लाल मोहम्मद अंसारी, ललका मियां , मुस्तफा मियां, जोसेफ हेम्बरम, प्रखंड झामुमो अध्यक्ष चुंडा हेमरोम, अब्दुल अजीज , जिला परिषद सदस्य पश्चिमी प्रकाश हांसदा, मनोज मुर्मू समेत अन्य कार्यकर्ताओं ने भी फूल माला पहनाकर प्रमुख तथा उप प्रमुख  को बधाई दी और अबीर गुलाल लगा कर खुशियां मनाई।

रिपोर्टर : सद्दाम हुसैन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.