ज्ञान विज्ञान समिति के लर्निंग सेंटर के स्वयंसेवक सेविकाओं को प्रोफेसर अर्चना सिन्हा स्मृति सम्मान से किया गया सम्मानित

दुमका :     भारत ज्ञान विज्ञान समिति के प्रदेश इकाई की ओर से शुक्रवार भारत सेवाश्रम संघ दुमका शाखा के पाथरा के आश्रम में सामुदायिक शिक्षण केंद्र के स्वयंसेवक सेविकाओं को प्रो. अर्चना सिन्हा स्मृति सम्मान के साथ कलम एवं पुस्तक भेंट कर सम्मानित किया गया हैं ।मोके पर समिति के राष्ट्रीय संगठन के महामंत्री डॉ काशीनाथ चटर्जी ,समिति के बैज्ञानिक जागरूकता उप समिति के अध्यक्ष सह शिल्पे अनन्या पत्रिका के संपादक डॉ दीपक कुमार सेन मयूराक्षी ग्रामीण डिग्री कालेज के प्राचार्य डॉ अब्दुल रईस खान आश्रम के स्वामी नित्यब्रता नंद महाराज एवं बांग्ला भाषा व संस्कृति रक्षा समिति झारखंड के प्रदेश सचिब गौतम चटर्जी ने स्वंय सेवक एवं सेविकाओं को प्रमाण पत्र भेंट किया हैं ।कार्यक्रम का मंच संचालन समिति के जिला सचिब प्रेम मोहली ने किया हैं ,जिसका सहयोग बेरोनिका टुडू ,पूर्ण चंद्र पाल ,देबाशीष घोषाल ने किया हैं । कार्यक्रम में स्वपन मंडल, स्नेहलता सोरेन ,मजेसुम खातून, अफसाना खातून, नजिना खातून ,करामात अंसारी ,जगन हेम्ब्रम ,रघुनाथ घोषाल ,सुब्रत घोष मौजूद थे ।कोरोना संक्रमण काल मे ज्ञान विज्ञान समिति यहां छह महीना  80 सामुदायिक शिक्षण केंद्र संचालन कर तीन हजार पांच सौ बच्चों को खलिहान में खेल खेल में शिक्षा के माध्यम से केंद्र संचालन किया हैं ।

रिपोर्टर : गियासूद्दीन अंसारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.