जिले के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला के पहल पर मृतक निर्भय का शव सादीपुर पंहुचा

दुमका :    शनिवार के सुबह उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के जिला प्रशासन एवं अस्पताल प्रबंधन ने निर्भय राजवाड़ का शव सादीपुर पंहुचा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया हैं । उस समय यहां का दृश्य अत्यंत मार्मिक एवं हृदय विदारक था। मयूराक्षी नदी के सादीपुर घाट में निर्भय का अंतिम संस्कार किया गया हैं ।पर उसका मृत्यु का रहस्य ,रहस्य बनकर रह गया हैं । सादीपुर गांव के मयूराक्षी विस्थापित बिजय राजवाड़ के पुत्र निर्भय के उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर के अस्पताल में गुरुवार के देर शाम मौत हो गया हैं ।वही से निर्भय के मोबाइल संख्या 7859018306 से अन्य एक मजदूर परिजनों को मृत्यु के सूचना दिया था । साथ ही मृतक के माता-पिता को शव लेने सुल्तानपुर जाने बोला था ।उस मजदूर ने शव को घर लाने के लिये एम्बुलेंस का प्रबंध करने बोला था । उस मजदूर का बात से परिजनों का मानो पाहाड़ टूट गया था ।मृतक के पिता बिजय ने शव यहां लाने के लिये डीसी से गुहार लगाया था ।डीसी श्री शुक्ला ने मामले को गंभीरता से लेकर सुल्तानपुर के जिला प्रशासन से संपर्क स्थापित कर शव को यहां लाने की पहल कराये हैं ।दूसरी ओर शव यही पंहुचने पर एक राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओ में श्रेय लेने की होड़ लग गया हैं ।

रिपोर्टर : गियासूद्दीन अंसारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.