बारिश के मौसम में होते है कान में दर्द, तो इस तरीके से पाएं निजात

इस आर्टिकल में आज हम बात करेंगे बारिश के मौसम में होने वाले कान के दर्द के बारें में और साथ ही आपको यह भी बताएंगे कि इससे कैसे निजात पाया जाए.

बारिश में भीगना हर किसी को पसंद है लेकिन बारिश में भीगने से कई बार इन्फेक्शन होने का खतरा बढ़ जाता है. इस मौसम में सबसे आम बात है कान का दर्द होना. दरअसल कान में पानी चले जाने से कान का वैक्स फूल जाता है. ऐसे में कान में दर्द की शिकायत हो जाती है यही नही कान में भारीपन की समस्या भी हो सकती है. आइए हम आपको बताते है कि घर पर कैसे करें कान की सफाई

ऐसे करें कान की सफाई ....
बरसात के मौसम में खुजली, इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. ऐसे में जब आप कान साफ ​​करते हैं या वैक्स निकालते हैं तो इससे कान में इंफेक्शन हो सकता है. कई बार कान में होने वाले वैक्स की सूजन की वजह से भी कान में दर्द होता है. ऐसे में भूलकर भी खुद से कान साफ ​​न करें इससे आपकी परेशानी और बढ़ सकती है. खासकर नुकीली चीजें कान के पर्दे को नुकसान पहुंचा सकती हैं. जिससे आपके कान में परेशानी हो सकती है. डॉक्टरों का कहना है कभी भी खुद से कान साफ ​​नहीं करने चाहिए. अगर वैक्स की वजह से कान में भारीपन महसूस हो रहा है] तो घर पर भी कान साफ ​​किए जा सकते हैं. कई बार वैक्स बढ़ने और ब्लॉकेज की वजह से सुनने में दिक्कत होती है. ऐसे में खुद से कान साफ ​​बिल्कुल भी न करें. सबसे पहले एक साफ सूती कपड़ा लें. अब कानों में बेबी ऑयल की कुछ बूंदें डालें और कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें. अब कपड़े से धीरे-धीरे कानों में जमा एक्स्ट्रा वैक्स को निकालने की कोशिश करें. 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.