भीषण गर्मी में बरसात ना होने के चलते जल स्तर गिरा पेयजल की होने लगी किल्लत

जलेसर भीषण गर्मी होने एवं बरसात न होने के कारण नगर में लगातार पेयजल स्तर लगातार गिरता जा रहा है हेड पंप एवं समर लटक गई पानी नहीं दे रही आम जनता परेशान कि आखिर कैसे हो पाएगा गुजारा जब पानी ही नहीं हो पाएगा उपलब्ध

गौरतलब हो कि नगर में पालिका प्रशासन के द्वारा हेड पंपों में समर 2 वर्ष पूर्व डलवा दी गई थी जो निरंतर 24 घंटे जब तक विद्युत व्यवस्था रहती है चलती रहती हैं जिसके कारण के जल स्तर में गिरावट आ रही है वही बरसात के पानी का संचयन दी पालिका प्रशासन के द्वारा करीब-करीब खत्म कर दिया गया है नगर के बाईपास रोड पर स्थित विशाल सागर ताल को सौंदर्य करण के नाम पर खत्म कर दिया गया वही मोहल्ला सराय खानम स्थित विशाल तालाब को अवैध कब्जे धारों में अपने मकान बनाकर खड़े कर दिए जाने के कारण अब उसमें भी बरसात के पानी का संचयन नहीं हो पाता सराय खानम में पालिका परिषद के द्वारा विशाल समर भी लगवाई गई थी जिसके चलते मंडी जवाहरगंज के इलाके में हेडपंप एवं समरपूरी तरह से जवाब दे गई हैं इस इलाके में तो रात्रि में ही थोड़ा बहुत पानी उपलब्ध हो पा रहा है इस इलाके के बाशिंदों को पुनः बोरिंग कराने के लिए भी मजबूर होना पड़ता है

मोहल्ला मंडी जवाहर गंज निवासी सभासद अमित बर्मा पूर्व सभासद पति दुर्गेश शर्मा वीरेंद्र गुप्ता पूर्व सभासद कुलदीप भारद्वाज चंद्रसेनी विकास बघेल आदि ने पालिका प्रशासन से मांग की है कि मोहल्ला सराय खानम में मौजूद पालिका प्रशासन की चल रही समर को बंद कर आएगा ताक मंडी जवाहरगंज में हो रही पेयजल किल्लत को दूर किया जा सके।

रिपोर्टर : अंकुश गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.