2 दिन की बरसात मै कहीं आफत तो कहीं राहत

जलेसर- जलेसर के ग्राम साथा नवीपुर राजकुमार पुत्र फतेह सिंह के मकान की छत दो दिन से हो रही बारिश के कारण गिर गयी। जिसमे जान का नुकसान तो नहीं हुआ लेकिन करीब 50 हजार के माल का नुकसान हो गया। जिसके कारण गरीब राजकुमार के घर में खाने के लाले पड़ गए हैं। सी न्यूज़ से हुई वार्तालाप के दौरान राजकुमार ने बताया 2 दिन से हो रही लगातार बारिश के चलते मकान की छत रात को अचानक गिर गई।  जिसमें घर में रखा सारा राशन एवं सामान खराब हो गया। यह् गनीमत नहीं के परिवार के सभी सदस्य बाहर सो रहे थे अन्यथा जान का नुकसान भी होता। अब उसके घर में ना ही कुछ खाने का सामान है और ना ही रहने के लिए छत।

वही राजकुमार ने बताया कि वह प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अपने मकान को पक्का बनवाने के लिए कई महीनों से अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पाई है। जिसके चलते वह कच्चे मकान में रहने को मजबूर हैं उन्होंने यह भी बताया कि उसके पास  खेती करने के लिए भी कोई जमीन नहीं है।  तथा उसके हाथ पैर टूटे होने के चलते ग्राम प्रधान नरेगा मै कोई काम नहीं दे रहा है। जिसके चलते वह भुखमरी के कगार पर आ गया है। बताते चलें कि  राजकुमार  जाति से ठाकुर हैं तथा राजकुमार का भरा पूरा परिवार है और वह कमाने वाला अकेला है। राजकुमार ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री से अपील की है कि वह जल्द से जलद उसके पक्के मकान बनवाने में सहायता कर सहयोग राशि प्रदान करें।

रिपोर्टर : अंकुश गुप्ता

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.