पुलिस की चौकसी के चलते दरगाह पर नहीं पहुंच पाए श्रद्धालु

जलेसर नगर में बुधवार एवं शनिवार को होने वाली बड़े मियां की एवं छोटे मियां की जात पुलिस की सख्ती के चलते नहीं हो पाई वही दूसरी ओर जांत करने के लिए आने वाले सैकड़ों श्रद्धालुओं ने जगह जगह किसी ने सड़क पर बनी मजार तो किसी ने नीम के पेड़ किसी ने दुकान के बाहर बनी दीवार पर ही नारियल चद्दर चढ़ा कर मनौती मांगली गौरतलब हो कि गत सप्ताह जिलाधिकारी एटा के द्वारा जात पर पूर्णता  कोरोना एडवाइजरी के चलते प्रतिबंधित कर दी थी प्रतिबंध लगाए जाने के बाद दरगाह कमेटी के द्वारा चारों और बांस बल्ली लगाकर सील कर दी गई थी

उसके बावजूद भी पिछले शनिवार को हजारों की संख्या में श्रद्धालु जलेसर आ गए थे लेकिन वह दरगाह तक तो नहीं पहुंच पाए लेकिन नगर में दर्जनों स्थानों पर उन्होंने दरगाह मानकर पूजा अर्चना कर वापस लौट गए थे जिसके चलते पुलिस एवं प्रशासन की भारी फजीहत हुई थी इसमें दरगाह कमेटी के विरुद्ध कोरोना एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत हुआ था इस बार भी सैकड़ों श्रद्धालु प्रातः काल से ही नगर में उमड़ आए थे लेकिन वह दरगाह तक नहीं पहुंच पाए दरगाह पर ना पहुंचने के कारण जात करने आए श्रद्धालु जगह जगह पर अगरबत्ती जलाकर माथा टेक कर नारियल चद्दर चढ़ाकर उन्होंने अपनी जात कबूल करने का आव्हान किया
दरगाह पर भारी पुलिस बल तैनात था।


रिपोर्टर  :लखन यादव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.