किसानी कार्य को दृष्टिगत किसान आंदोलन समाप्त कराया भानु प्रताप सिंह

एटा : जलेसर किसान आयोग के गठन के साथ-साथ अन्य मांगों को लेकर प्रदेश अध्यक्ष योगेश प्रताप सिंह की अगुवाई में चल रहा भारतीय किसान यूनियन भानु का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शासन प्रशासन एवं किसानों के आ रहे कार्य को दृष्टिगत रखते हुए आंदोलन समाप्त कराया गया है आंदोलन फिलहाल कराया गया है लेकिन किसान आयोग के गठन के साथ-साथ अन्य मांगों के लिए संघर्ष करते रहेंगे इसके लिए अति शीघ्र प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारी प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय कृषि मंत्री से वार्ता करेंगे उक्त जानकारी भारतीय किसान यूनियन भानु के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर भानु प्रताप सिंह अपने निजी आवास पर पत्रकार वार्ता के दौरान दिए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने बताया कि 6 दिन से चल रहे आंदोलन को खत्म कराने के लिए पुलिस एवं प्रशासन के साथ-साथ शासन के द्वारा हर संभव सहयोग देने के आश्वासन दिए जा रहे थे वही मौजूदा समय किसानों के लिए पूरे साल के खाने पीने की व्यवस्था के लिए होते हैं खेतों में आलू एवं सरसों की फसल पककर तैयार है वही एक पखवाड़े के अंदर गेहूं की फसल भी तैयार हो जाएगी यह आंदोलन चलता रहा तो किसान इसमें घिरा रहता और फसल को भारी नुकसान उठाना पड़ता समस्याओं को दृष्टिगत रखते हुए शासन प्रशासन के अनुरोध को मान लिया गया और आंदोलन को समाप्त करा दिया गया है शासन प्रशासन के द्वारा अतिशीघ्र किसानों के प्रतिनिधिमंडल की बेहद प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं केंद्रीय कृषि मंत्री से कराई जाएगी जिसमें किसानों की समस्याओं को रखा जा सकेगा.

रिपोर्ट - लखन यादव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.