जलेसर में बारह वफात ईद उल नबी का जुलूस शांति एवं त्योहार के साथ निकाला

एटा :     जलेसर पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्म दिवस के अवसर पर मुस्लिम समुदाय ने नगर में जुलूस निकाला जुलूस किला स्थित जामा मस्जिद से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ दरगाह शरीफ पर संपन्न हुआ मौलाना मेहंदी हसन ने बताया के मोहम्मद साहब के जन्म पर जलसा इस्लामी सभा का आयोजन किया गया मस्जिदों में रात भर नजम पड़े गए पैगंबर साहब के द्वारा दिए गए संदेशों पर चलने का आवाहन किया गया जुलूस का जगह-जगह स्वागत किया गया जुलूस में अमन एवं शांति का भी संदेश दिया गया जुलूस में दर्जनों ई-रिक्शा एवं अन्य चार पहिया वाहन मैं बुजुर्ग बच्चै भी चल रहे थे। इस दौरान मौलाना मेहंदी हसन सूफी तस्लीम नजीब बरकाती अकरम राजा नफीस अहमद खान अब्दुल कलाम अंसारी सलमान कुरेशी नसीम खान मोहम्मद फैजान रजा संजू रजा हाफिज एजाज हाफिज शाहिद हाफिज हसन साजिद मियां शालू कुरेशी जीशान कुरैशी आदि मुस्लिम मौजूद रहे।

रिपोर्टर : लखन यादव 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.