एटा के जलेसर में गणेश विसर्जन यात्रा धूमधाम के साथ निकली

एटा : जलेसर गणेश महोत्सव के अंतिम दिन भगवान श्री गणेश के विसर्जन हेतु नगर के दर्जनों स्थानों पर रखे गए श्री गणेश की यात्रा नगर में धूमधाम एवं हरसोलाश के साथ निकाली गई ।शोभायात्राओं को दोपहर में पैगंबर साहब के जन्मदिवस पर निकले जुलूस के दौरान पुलिस समझौते के तहत ने रोक दी गई थी। भगवान श्री गणेश विसर्जन यात्रा में लोगों ने जमकर गुलाल एवं रंग उडाया वहीं डीजे एवं बैंड बाजा की धुन पर युवा महिला बच्चे छिड़क रहे थे नगर के प्रमुख मार्गों पर निकली विसर्जन यात्रा के उपरांत निधोली चौराहे से बसों में सवार होकर श्रद्धालु गंगा घाट कछला के लिए प्रस्थान किया। गणेश विसर्जन यात्रा में सर्वाधिक भीड़ महाकाल सेवा समिति एवं मोहल्ला सराय खानम से निकली विसर्जन यात्रा में थी।शांति एवं सुरक्षा के लिए कोतवाली पुलिस जहां पैगंबर साहब के जुलूस में एवं श्री गणेश विसर्जन यात्रा के दौरान मौजूद थी। इस दौरान संजीव वाष्र्णेय गौरव वाष्र्णेय अरुण सराफ सोनू वार्ष्णेय हीरालाल रावल प्रेम सिंह स्वर्णकार शंकर रावल सहित सैकड़ो धर्म प्रेमी मौजूद थे।
रिपोर्टर : लखन यादव
No Previous Comments found.