वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में इटावा पुलिस की बड़ी कार्रवाई,2 शातिर ट्रॉली चोर गिरफ्तार।

इटावा - वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा बृजेश कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में थाना सैफई पुलिस ने एक सराहनीय कार्रवाई करते हुए ट्रॉली चोरी करने वाले दो शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से चोरी की गई ट्रॉली, एक ट्रैक्टर और एक पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की है।प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र राठी के नेतृत्व में पुलिस टीम क्षेत्र में गश्त पर थी, तभी गुप्त सूचना के आधार पर नगला बाबा मोड़ के पास से दो अभियुक्त बबलू पुत्र कृपाराम (निवासी ग्राम कमई, थाना फूफ, जनपद भिण्ड, मध्य प्रदेश, उम्र 29 वर्ष) व सौरभ पुत्र बृजेन्द्र यादव (निवासी नगला सेवा, थाना सैफई, जनपद इटावा, उम्र 20 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया।पूछताछ में अभियुक्त सौरभ ने बताया कि उसने 29 अक्टूबर की रात अपने मामा को ट्रैक्टर लेकर बुलाया था और दोनों ने मिलकर ग्राम लौंगपुर सर्वोदय इंटर कॉलेज की दीवार के पास से ट्रॉली चोरी कर ली थी। दोनों की निशानदेही पर चोरी की गई ट्रॉली, घटना में प्रयुक्त ट्रैक्टर तथा पल्सर मोटरसाइकिल बरामद की गई। मोटरसाइकिल को धारा 207 एमवी एक्ट में सीज किया गया है।घटना संबंधी मुकदमा मु0अ0सं0 257/2025 धारा 303(2) बीएनएस में दर्ज था, जिसमें अब धारा 317(2) बीएनएस की बढ़ोतरी की गई है।इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक भूपेन्द्र राठी, उपनिरीक्षक राज कुमार, उपनिरीक्षक अंकित पटेल, आरक्षी सुमित, गौरव, महेश और सुशील की विशेष भूमिका रही। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने टीम की त्वरित कार्रवाई की सराहना‌ की।

रिपोर्टर - देवेन्द्र सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.