नवीन सभागार कलैक्ट्रेट इटावा में हक की बात- जिलाधिकारी के साथ मेगा इवैंट कार्यक्रम आयोजित

इटावा :जिलाधिकारी इटावा एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा द्वारा नवीन सभागार कलैक्ट्रेट इटावा में हक की बात- जिलाधिकारी के साथ मेगा इवैंट कार्यक्रम आयोजित कर प्रदेश में महिलाओं एवं बालिकाओं की "सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलम्बन" कार्यक्रम के सम्बन्ध में सभी को किया गया जागरूक । आज  नवीन सभागार कलैक्ट्रेट इटावा में जिलाधिकारी इटावा  शुभ्रान्त शुक्ल एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक इटावा  बृजेश कुमार श्रीवास्तव की अध्यक्षता में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत “हक की बात – जिलाधिकारी के साथ” मेगा इवेंट का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी महोदय एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा महिलाओं को आत्मनिर्भर, सुरक्षित एवं सशक्त बनाने के उद्देश्य से संवाद, जागरूकता, त्वरित सहायता एवं शिकायत निवारण की प्रक्रियाओं पर महत्वपूर्ण मार्गदर्शन प्रदान किया गया। महिलाओं व बालिकाओं को उनके अधिकार, साइबर जागरूकता, सुरक्षा उपाय, नये कानूनों की जानकारी एवं उपलब्ध हेल्पलाइन सेवाओं के बारे में विस्तार से अवगत कराया गया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर इटावा द्वारा प्रदेश के मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के सम्बन्ध में उपस्थित सभी महिलाओं को अवगत कराया गया साथ ही प्रदेश सरकार द्वारा चलायी जा रही समस्त योजानाओं की जानकारी दी गयी । कार्यक्रम के दौरान महिलाओं को 1090,112, 1098, 181, 108, महिला बीट व्यवस्था, साइबर सुरक्षा एवं नयी आपराधिक कानूनों बीएनएस/बीएनएसएस में महिला सुरक्षा से सम्बंधित प्रावधानों की जानकारी दी गई।“महिला सुरक्षा, सम्मान व सशक्तिकरण—हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता।”

रिपोर्टर : विशाल कुमार सक्सेना

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.