मोतीहारी : जिला कृषि कार्यालय सभागार में पंचायत स्तरीय क्रॉप कटिंग के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया

मोतीहारी: जिला सांख्यिकी कार्यालय के तत्वधान में आज जिला कृषि कार्यालय सभागार में पंचायत स्तरीय क्रॉप कटिंग के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया । इस प्रशिक्षण में मोतिहारी अनुमंडल  के प्रखंड मोतिहारी, सुगौली, बंजरिया, पिपरा कोठी, तुरकौलिया एवं  कोटवा। रक्सौल अनुमंडल अंतर्गत प्रखंड रक्सौल छौरादनो ,आदापुर ,रामगढ़वा के प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी  सभी किसान सलाहकार, सभी कृषि समन्वयक ने भाग लिया । श्री आलोक कुमार द्वारा कटिंग के बारीकियों से सभी को अवगत कराया गया। क्रॉप कटिंग ऐप पर अपलोडिंग तथा गांव का चयन एवं फॉर्म को कैसे भरा जाएगा इसके बारे में विस्तृत जानकारी सभी प्रयोगकर्ताओं को दिया गया।

जिला सांख्यिकी पदाधिकारी श्री भीम शर्मा ने सभी प्रयोग कर्ताओं से कहा कि ससमय कटनी संपादन कर अपलोडिंग जरूरी है डाटा की गुणवत्ता के लिए निरीक्षण  पदाधिकारियों द्वारा किया जाना है ।जिस पदाधिकारी को जो दायित्व दिया गया है उसे ससमय निभाना जरूरी है। । उन्होंने कहा कि पंचायत स्तरीय कटनी हर हाल में ऐप के माध्यम से 100% अपलोड किया जाए।

 विदित हो कि जिला सांख्यिकी कार्यालय द्वारा अनुमंडल वार सभी प्रखंडों के किसान सलाहकार ,कृषि समन्वयक एवं अन्य कर्मी को क्रॉप कटिंग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

दिनांक 23.9 .2021 को चकिया एवं पकड़ीदयाल अनुमंडल तथा 24.9 2021 को अरेराज एव ढाका अनुमंडल के सभी प्रखंडों के कृषि समन्वयक किसान सलाहकार एवं कर्मियों को क्रॉप कटिंग की प्रशिक्षण दी जाएगी।

रिपोर्टर : मनीष कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.