किशनपुर रोड में नाले निर्माण में आ रही देरी को लेकर व्यापार मण्डल ने खोला मोर्चा

किशनपुर रोड में नाले निर्माण में आ रही देरी को लेकर व्यापार मण्डल ने खोला मोर्चा  अगर जल्द ही निर्माण कार्य पूरा नहीं किया जाता है तो व्यापार मंडल आंदोलन करेगा,कल ही उपजिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन सौंपा जाएगा!-------अध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल ने कहा कि किसी के साथ भेदभाव नहीं होने दिया जाएगा,जब 99% व्यापारियों व आमजनमानस ने शासन व प्रशासन के मानक को मानते हुए नाले निर्माण में प्रशासन का सहयोग किया,तो फिर 1-2% लोगों के लिए क्यों विलम्ब किया जा रहा है!-----अध्यक्ष शिवचंद्र शुक्ल ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से भेदभाव पूर्ण रवैया ना अपनाने की अपील किया है,अगर भेदभाव हुआ तो फिर जनसहयोग से ब्रह्द आंदोलन किया जाएगा,जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी!------ व्यापार मण्डल अध्यक्ष शिवचन्द्र शुक्ल ने आज प्रेस वार्ता के माध्यम से कहा कि नाले *निर्माण हो रही देरी से बरसात के कारण लोगों के  घरों में जलभराव हो रहा है,फुटपाथ के टूटे-फूटे होने की वजह से पानी का निकास नहीं हो रहा है,जब मामूली सी ही बरसात में पानी लोगों के घरों व दुकानों में भर रहा है,तो फिर भारी बारिश में तो नगर में बाढ़ के हालात हो जाएंगें,साथ ही लोगों में रोग भी बढेंगें----इस मौके पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमिताभ शुक्ल,संरक्षक हाफिज अब्दुल ,मंत्री मनोज शुक्ल,बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के केंद्रीय अध्यक्ष प्रवीण पांडेय,अनुपम शुक्ल,देव त्रिपाठी, धीरेन्द्र प्रताप सिंह चन्देल आदि लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : शहंशाह आब्दी

 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.