मोहल्ला वासियों ने की आबादी में चल रहे मुर्गा फार्म को हटाने के लिए शिकायत

फ़तेहपुर बाराबंकी  कई वर्षों से आबादी में संचालित हो रहे मुर्गा फार्म की शिकायत उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर करीब डेढ़ दर्जन मोहल्ला वासियों के की है विदित हो शिकायत कर्ताओं ने बताया कि मोहल्ला फैयाज़ कस्बा फ़तेहपुर जो कि आदर्श नगर पंचायत के आबादी में स्तिथ है इसी मोहल्ले की मुख्य आबादी में रहमतुल्लाह पुत छोटकनने द्वारा सार्वजनिक आबादी में मुर्गा  फार्म खोल रखा है जिसकी गंदगी व बदबू  तथा  रोग जनित कीटाणु से आस पास के लोग काफी ग्रसित हैं और हर समय नई बीमारियों का खतरा बना रहता है

मोहल्ले वासियों द्वारा फार्म बन्द करने को कहा जाता है तो तो वह लोग लड़ाई फसाद पर आमादा हो जाते हैं और गन्दी गन्दी गालिया देते हैं यह कि आस पास के रहने वाले लोग दुर्गंध से काफी परेशान हैं यहां रहने वाले लोगो को गंभीर बीमारियों का खतरा बना रहता है शिकायत करता अनीस ड्राइवर ने बताया इससे पूर्व में भी कई प्रार्थना पत्र दे चुके है परंतु पता नही किन कारणों से अभी तक कोई कार्यवाही नही  हुई शायद संबंधित अधिकारियों को किसी बीमारी के फैलने के बाद होश आये।


रिपोर्टर: नफीस अहमद

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.