महंगी कार वाले नहीं, बल्कि इन लड़कों को ज्यादा पंसद करती है लड़किया

NEHA MISHRA
महिलाएं अपनी चीजों को लेकर काफी सलेक्टिव होती है. हर महिला की अपनी-अपनी पसंद होती है. लेकिन जब बात लड़को की आती है, तो सभी की पंसद एक सी हो जाती है. आपके दिमांग में ख्याल आता होगा कि आखिर प्यार करने के लिए महिलाएं किस तरह के लड़को की तरफ अट्रेक्ट होती है. इसे लेकर अलग अलग रीसर्च भी किए गए है. वैसे तो समाज के एक वर्ग का मानना है कि महिलाएं लग्ज़री गाड़ियों और कपड़ो से अट्रेक्ट होती है. लेकिन स्टडी इसके बिल्कुल विपरीत है. आइए इसके बार में जानते है...
महिलाएं इमोश्नल होती है. इस लिए वो पुरूष के व्यवहार और भावों के आधार पर उनसे आकर्षित होती है. महिलाएं ऐसे लड़को को पसंद करती है जो साधारण और शांत स्वाभाव के हो, जो बात-बात पर चिल्लाएं नही, जो उनकी इज्जत करे. इसके विपरीत जो मर्द काफी असभ्य और उग्र होते हैं, महिलाएं उन्हें जरा भी पसंद नहीं करती हैं. आजकल की महिलाओं को कपड़े और पैसे अट्रेक्ट नहीं करते है. उनका मानना है कि वो यें खुद भी कमा सकती है. महिलाओं को जो चीज ज्यादा पसंद आती है वो है मर्दों की शांत पर्सनालिटी. उन्हें ऐसा लड़का पसंद होता है जो उनका ख्याल रखे और उनकी इज्जत करे. इसके अलावा वो ऐसा शख्स पसंद करती हैं जो रिश्ते को टॉक्सिक मैटर से दूर रखे.
इसके अलावा महिलाओं को बड़ी उम्र के लड़के ज्यादा पसंद आते है. उनके साथ वो सेफ फील करती है. इसके साथ ही उन्हें लगता है कि बड़ी उम्र के लड़के अधिक अनुभवी होते है. वो उनका बेहतर तरीके से ध्यान रख सकते है. साथ ही उन्हें समझ सकते है. इसके अलावा पुरूषों की एक चीज जो महिलाओं को अट्रेक्ट करती है वो है उनकी दाढ़ी. महिलाएं उन पुरुषों को ज्यादा पसंद करती हैं जिनकी हल्की दाढ़ी होती है. आजकल, पूरी दुनिया में पुरुषों के लिए लाइट बियर्ड का फैशन है. इस लुक में वो साफ-सुथरे और व्यवस्थित दिखते हैं.
No Previous Comments found.