रकार भवन धरहरा में आवास योजना की सूची को लेकर लगाई गयी ग्राम सभा।

बाराचट्टी; बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की पूर्ण प्रक्रिया समाप्त होते ही सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों ने शपथ के बाद अपना कार्यभार संभालने लगे है साथ ही अपने अपने कार्यलयों में योगदान देना भी शुरू कर दिया है ताकि सरकार के द्वारा पारित योजना से जनता अवगत हो सके और पंचायत में विकास की गति को आगे बढ़ाया जा सके। इसी क्रम में बुधवार को मोहनपुर प्रखण्ड के धरहरा पंचायत में भी निर्वाचित मुखिया एवं जनप्रतिनिधियों ने अपना योगदान देना शुरू कर दिया है धरहरा पंचायत से निर्वाचित मुखिया निकहत जबीं ने एवं प्रतिनिधि मिन्हाज उद्दीन खान के द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभार्थियों को मिलने वाले आवास के लिए एक ग्राम सभा का आयोजन भी किया गया!

यह आयोजन पंचायत सरकार भवन धरहरा के परिसर में सम्पन्न की गई जिसमे मुखिया के साथ उपमुखिया मो.अयूब  , मुखिया प्रतिनिधि मिन्हाज खान , सरपंच प्रतिनिधि श्याम किशोर प्रसाद एवं पंचायत के सभी नवनिर्वाचित वार्ड सदस्यो की उपस्थिति रही साथ ही आवास सहायक , पंचायत सचिव , अकाउंटेंट ,पंचायत जे ई ने ग्राम सभा मे आये सैकड़ो लोगो के समक्ष आवास सूची में पारित नाम को रखा । बता दे की चुनाव सम्पन्न होने के ये पहली ग्राम सभा थी कि जिसमे पहुँचकर पंचायत वासियों ने अपना अपना समस्या को प्रमुखता से रखा और उसके निदान हेतु संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए और जितना जल्द से जल्द समस्या को समाधान की जाय उपरोक्त बात मुखिया प्रतिनिधि ने कही है।

रिपोर्टर : राहुल नयन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.