मौनी बाबा का ऐतिहासिक मेला पर बारिश का कहर
गाजीपुर : करंडा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गाजीपुर के ऐतिहासिक धरोहरों में से एक मौनी बाबा मठ पर आगामी कार्तिक पूर्णिमा पर लगने वाले ऐतिहासिक मेला जो फिलहाल मौसम की मार झेल रहा है, दूर-दराज से आने वाले दुकानें व सर्कस-झुले आदि दुकानों पर मौसम की बेरुखी ने ब्रेक लगा दिया, इस मठ के मठाधी श्री विशुद्धानंद गिरी जी ने बताया की मेले से एक दिन पहले देव दीपावली का आयोजन होता है,जिसमें ग्यारह हज़ार दीप दान किया जाता हैं और काशी से चलकर पंडित अचार्य रत्नाकर पाण्डेय जी मन्तोचार व भव्य गंगाआरती करते हैं,जिसमें हजारों की भीङ होती हैं और पुरा मठ जगमगा जाता है।
स्थानीय समाजसेवी राम अवतार यादव गोलू ने बताया है कि कुछ दुकान झूले वाले आए और उनके सारे सामान बिखरे पड़े हैं, यह झूले वाले मेरे ही यहां आते हैं मैं झूले सर्कस लगाने के लिए खुद जमीन देता हूं, जहां झूले लगते हैं वहां जलमग्न हो गया है, मैं उनके सेवा के लिए तैयार हूं बस भगवान से निवेदन करता हूं किसी तरह आज बारिश रुक जाए और इन लोग का रोजी-रोटी फिर शुरू हो,स्थानिय दुकानदार रुस्तम अली ने कहा कि अगल-बगल गांव के लोगों ने बहुत ही चिंता जाताया, क्योंकि मेले जब भी आते हैं यहां के दर्जनो गांव के लोगों में उत्साह दोगुना हो जाता है, आसपास अगल-बगल के लोग मेले अपनी अपनी दुकान लेकर आते हैं जिसे उनकी परिवार चलाने की आमदनी हो जाती है खिलौने से लेकर फर्नीचर मिट्टी के बर्तनों से लेकर आदि धातुओं के बनी वस्तुएं वह औरतों के श्रृंगार के कॉस्मेटिक की दुकान लेकर आते हैं और मेले को चार चांद लगा देते हैं,हम लोग मौसम को लेकर बहुत चिंतित है क्योंकि बरसात ने सबके उम्मीदों पर पानी फेर दिया है।
रिपोर्टर : हसन

No Previous Comments found.