गंगा में स्नान करते समय भाई को बचाने में फिसला पैर, गहरे पानी में डूबा
गाजीपुर : सोमवार सुबह सैदपुर क्षेत्र के औड़िहार स्थित बिड़ला घाट पर गंगा नदी में स्नान करने गए 18 वर्षीय युवक पवन राजभर की डूबने से मौत हो गई। पवन दर्बेपुर गांव का निवासी और कक्षा 12 का छात्र था। वह अपने बड़े भाई नीतीश राजभर और गांव के चार दोस्तों सुनील, मुकेश, राजन तथा अनिल के साथ गंगा स्नान के लिए घाट पर गया था।
जानकारी के मुताबिक, सुनील, अनिल और राजन पहले ही नहा चुके थे, जबकि पवन अपने भाई नीतीश और दोस्त मुकेश के साथ नदी में स्नान कर रहा था। इसी दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में चला गया। भाई नीतीश ने तुरंत छलांग लगाकर उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन खुद भी डूबने लगा। घाट पर खड़े दोस्तों ने किसी तरह नीतीश को बचा लिया, मगर पवन को नहीं बचाया जा सका।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से खोजबीन शुरू कराई। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद पवन का शव नदी से बरामद हुआ। उसे पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से रेफर करने पर सैदपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पवन तीन बहनों और दो भाइयों में सबसे छोटा था। घर का लाडला और होनहार छात्र कहे जाने वाले पवन की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। मां रेखा देवी और पिता नंदलाल राजभर का रो-रोकर बुरा हाल है।
सैदपुर थाना प्रभारी शैलेश मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामा और पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्टर : हसन खान

No Previous Comments found.