बाइस साल बाद बांग्लादेश में मिला मोहम्मद इकबाल

गाजीपुर : सैदपुर ब्लाक के इचवल गांव के नइकोट बस्ती निवासी मोहम्मद इकबाल का बांग्लादेश में होने का पता चलने पर स्वजनों में हर्ष का माहौल है। बाइस साल बाद अपने भाई को मोबाइल पर देख बहनों की आंखे नम हो गईं। नइकोट गांव से करीब बाइस साल पूर्व मानसिक रूप से कमजोर मो इकबाल पुत्र कमालुद्दीन घर से निकल गया था। घर वालों ने सालों तक जगह जगह उसकी तलाश करते रहे। इकबाल के बड़े भाई और तीनों बहने हर मजार और मस्जिद में भाई की तलाश कर थक कर निराश हो चले थे। खानपुर थानाध्यक्ष राजीव पांडेय ने बताया कि गुमसुदा तलाशी अभियान के दौरान इकबाल के बारे में पता लगाना शुरू किया गया। दक्षिण भारत के एक एनजीओ द्वारा इकबाल का तस्वीर पहचान की गई। दिल्ली और कई अन्य शहरों की मस्जिदों से होते हुए इकबाल इस समय बांग्लादेश में किसी मस्जिद में सेवादार के रूप में काम कर रहा है। कोलकाता में इकबाल की सूचना के बाद पश्चिम बंगाल राज्य में एच ए एम रेडियो क्लब ने फोटो प्रसारित कर इकबाल का पता बांग्लादेश में लगा लिया। क्लब के चेयरमैन अम्बरीष नग विश्वास ने अपने बांग्लादेशी श्रोत से इकबाल का ठिकाना पता कर वहां के स्थानीय पुलिस से सम्पर्क स्थापित किया। खानपुर थाना परिसर में शबनम ने बांग्लादेश में रह रहे अपने भाई से इकबाल बात कर भावुक हो गई। शबनम ने बताया कि वृद्ध और बीमार मां नजमा बेगम और पिता कमालुद्दीन की सेवा कर रहीं हूं। मानसिक बीमार भाई को जीवित देख सभी खुश है परंतु उन्हें वापस लाने का कोई प्रयास नही किया जा रहा है। भाई जहां भी है खुश और आबाद रहे यहीं हमलोगों की दुआ है।

रिपोर्टर : गोविन्द कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.