राजकीय विद्यालय के छात्र अपने कैरियर में भरेंगे उड़ान

गाजीपुर : खानपुर स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में छात्रों का कैरियर संवारने के लिए गाइडेंस मेला आयोजित किया गया है। मंगलवार को मेले में मुख्य अतिथि खानपुर थानाध्यक्ष राजीव पांडेय एवं रंगमंच कला साहित्य के विन्देश्वरी सिंह रहे। विद्यालय के स्काउट गाइड की टीम ने बैंड के नेशनल धुन पर सभी अतिथियों का आगवानी किया। प्रिंसिपल डॉ उमेशचंद्र मिश्रा के साथ अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। कैरियर मेला में छात्रों ने कॅरियर से संबंधित अलग अलग तरह के स्टाल लगाकर अपने बनाये मॉडल का प्रदर्शन किया गया। प्रिंसिपल डॉ उमेशचंद्र मिश्र ने कहा कि छात्रों को अपनी क्षमता एवं अभिरुचि के अनुसार विभिन्न कैरियर में सफल होने की तैयारी करनी चाहिए। इस मेला के माध्यम से छात्रों को अपने कैरियर के विकल्पों के बारे में जागरूक कर उन्हें मार्गदर्शन प्रदान किया गया। छात्रों को रोजगार के अवसरों तलाशने एवं उचित कैरियर विकल्पों के चयन के संबंध में जानकारियां दी गई। खानपुर थानाध्यक्ष राजीव पाण्डेय ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा कि छात्रों को अपने कैरियर निर्माण में व्यावसायिक उपलब्धियों के साथ व्यवहारिक उपलब्धि भी हासिल करनी जरूरी है। बालिकाओं को निर्भीक होकर अपने जीवन का लक्ष्य निर्धारित करना चाहिए। मेले में अभिभावकों द्वारा प्रतिभागी विद्यार्थियों द्वारा कॅरियर से संबंधित प्रदर्शित मॉडलों का अवलोकन भी किया गया। शिक्षक अखंड सिंह, गोपीनाथ मौर्य, मनमोहन यादव, कमलेश प्रसाद छात्रों का मार्गदर्शन करते रहे।

रिपोर्टर : गोविन्द कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.