केडी पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित

कासिमाबाद :  केडी पब्लिक स्कूल में बाल दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक राजेश चौरसिया ने भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के136वी जयंती के अवसर पर उनके उनके चित्र पर दीप प्रज्वलन किया।
इस अवसर पर कक्षा 7, 8 और 9 के छात्रों ने इंटर हाउस कंपटीशन, क्विज कंपटीशन में भाग लिया जिसमें येलो हाउस विजेता रहा। वही क्लास 3,4,5,और 6 जूनियर ग्रुप हाउस कंपटीशन में ब्लू हाउस ने खिताब जीता। सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देते हुए नर्सरी के बच्चे छोटे बच्चें, एलकेजी के बच्चे लेटर एंड वर्ड तथा बाल वाटिका तीन के बच्चे गुड हैबिट पर मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया वही कक्षा एक के बच्चे गुड मैनर्स, क्लास 2 के बच्चे ट्रैफिक रूल एंड ऑक्यूपेशन, क्लास तीन के छात्र ग्रेट लीडर्स, कक्षा 4 के बच्चे डिफरेंट सीजनसोशल तथा कक्षा पांच के सोशल मीडिया पर स्किट प्रोग्राम प्रस्तुत कर खूब तालियां बटोरी। वही कक्षा 6 के छात्र ऑल स्टेट्स और लैंग्वेज ऑफ़ इंडिया पर शानदार प्रस्तुति दी। इस बाल दिवस के अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा स्कूली छात्र छात्राओं को नास्ते में चाऊमीन,चोला तथा हलवा परोसा गया। कार्यक्रम में अतिथिगण कृष्णा उपाध्याय, रमेश यादव, उत्कर्ष राय,अवनीश पांडेय,ग्राम प्रधान लाल परीखा, संजय मिश्रा, अवनिंद राय सहित शिक्षक गण श्वेता कुशवाहा, प्रगति सिंह, सुमन कुशवाहा,समीक्षा सिंह,आर पी कुशवाहा, मंजू अंकिता सिंह, गायत्री पाढ़ी,स्वाति जायसवाल, शशि राय, राधेश्याम, राजीव दुबे, नमन सिंह, मंगलेश पाठक, शैलेंद्र राणा,मनोज कुमार राजीव श्रीवास्तव,वैभव सिंह तेज मोहम्मद, संजय कुमार, मनोज जी उपस्थित रहे। विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष कुमार पाढ़ी ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए बाल दिवस के अवसर पर पंडित जवाहरलाल नेहरू के कृतित्व व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।

रिपोर्टर : रमेश यादव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.