शिक्षा के साथ विद्यार्थियों की खेल कला भी निखर रही

गाजीपुर : माध्यमिक शिक्षा परिषद यूपी की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी से शुरू होने वाली हैं। जिले भर में परीक्षाओं के लिए केंद्र निर्धारण की तैयारी चल रही है। औड़िहार स्थित एके नेशनल इंटर कालेज में औचक निरीक्षण करने पहुचे डीआईओएस गाजीपुर प्रकाश सिंह ने विद्यालय के मूलभूत सुविधाओं का निरीक्षण कर ताइक्वांडो खिलाड़ियों के प्रशिक्षण शिविर को देखकर गदगद हुए। डीआईओएस प्रकाश सिंह ने बताया कि परीक्षा केंद्र निर्धारण की समिति ने निरीक्षण शुरू कार्य शुरू कर दिया है। सभी विद्यालय जांच टीम को आवश्यक अभिलेख, भवन विवरण, कक्ष क्षमता और अन्य संसाधनों से संबंधित जानकारी समय से उपलब्ध करा रहे है ताकि सत्यापन प्रक्रिया में किसी प्रकार की देरी न हो सके। यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए केंद्रों का चयन पूरी गंभीरता और पारदर्शिता से किया जा रहा हैं। प्रिंसिपल राजकुमार ने डीआईओएस को विद्यालय में लैब, पुस्तकालय, शिक्षण कक्ष में पठन पाठन सहित शौचालय का निरीक्षण करा सीसीटीवी कैमरा और स्ट्रांग रूम का निरीक्षण कराया। आउटडोर और इनडोर खेल मैदान का भी निरीक्षण किया गया। ताइक्वांडो प्रशिक्षण शिविर में छात्राओं के खेल प्रतिभा को देख प्रसन्न हुए। स्टेट खेल रही ताइक्वांडो खिलाड़ी तेजश्वनी प्रजापति को बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी। डीआईओएस ने खिलाड़ियों से कहा कि शिक्षा विभाग का प्रयास रहता है कि पढ़ाई के साथ छात्रों को पारंपरिक खेल कलाओं में पारंगत किया जाए। खेलों में भाग लेने से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है। खेल खेलने से बच्चों को सामाजिक मेलजोल और खेल भावना सीखने का मौका मिलता है। अपने टीमों का प्रतिनिधित्व करके वे सामाजिक रूप से जागरूक बनते हैं। सरकार भी खिलाड़ियों को प्रोत्साहित कर उन्हें आर्थिक और सामाजिक रूप से सम्मानित कर रही है।


  रिपोर्टर : गोविन्द कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.