एन सी सी धारक छात्र सुबेदार यादव के देश भक्ति का चर्चा संसद भवन नई दिल्ली में होने की सम्भावना

गाजीपुर : देश के महान सैनिक शहीद वीर अब्दुल हमीद और राष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी स्व भगवान दास पटेल एवं अमर शहीद आईएस दशरथ पाल के प्रति दिखाई दरियादिली जिसका चर्चा संसद भवन नई दिल्ली में सासंद प्रिया सरोज कर सकती हैं!-जब दिल में हो देशभक्ति और लोगों का सेवा करने का जूनून तो वो किसी का मोहताज नहीं होता ! कुछ ऐसा ही सपना था एन सी सी धारक छात्र सुबेदार यादव का आर्मी में जाकर देश सेवा करने का ! लेकिन आर्मी में जाने का सपना साकार न हो सका तो सुबेदार यादव ने हार नहीं मानी अपनी देशभक्ति समाज सेवा करके साकार कर रहे हैं! सुबेदार यादव ने कई ऐतिहासिक सामाजिक कार्य किए जिसका चर्चा पूरे उत्तर प्रदेश में हो रहा हैं!सुबेदार यादव ग्राम सभा अदमापुर,महनाग, सेवापुरी,वाराणसी के मूल निवासी हैं! सुबेदार यादव हंडिया प्रयागराज से एन सी सी का ट्रेनिंग और पालिटेक्निक का कोर्स पूरा किए हैं! सुबेदार यादव का सपना था आर्मी जाकर देश सेवा करने के लिए लेकिन आर्मी में नहीं जा सके! इनके अन्दर देश सेवा और लोगों का सेवा करने का जो जूनून था! उसको पूरा कुछ इस तरह से कर रहे हैं!  सुबेदार यादव एन सी सी ट्रेनिंग के दौरान गाजीपुर में शहीद वीर अब्दुल हमीद पार्क गये जहाँ पर इन्होंने देखा कि शहीद वीर अब्दुल हमीद के प्रतिमा के उपर टीन शेड लगा हैं! इससे दुखी हुवे सुबेदार यादव अपने पैसा से और आसपास के लोगों के मदद से पक्का छत का निर्माण करा दिए! तथा वाराणसी जिले के सेवापुरी ब्लॉक के रार्ष्ट्रीय हाकी खिलाड़ी स्व भगवान दास पटेल एवं अमर शहीद आईएस दसरथ पाल के लिए मजदूरी करके स्व भगवान दास पटेल एवं अमर शहीद आईएस दशरथ पाल के नाम ग्रामीण रोड पर गेट बनवा दिए! और अपने गाँव में पहलवान खिलाड़ीयों के लिए अपना खेत गिरवी रखकर एक भब्य अखाड़ा बनवा दिए जहाँ पर कुश्ती खिलाड़ी जाते हैं दाव पेच सिखने के लिए! ऐसे छोटे बढे कई सामाजिक कार्य किये सुबेदार यादव जिसका चर्चा पूरे उत्तर प्रदेश में हो रहा हैं!जौनपुर की सांसद प्रिया सरोज सुबेदार यादव को आश्वासन दी हैं ! जब संसद सत्र चलेगा तो आपके सामाजिक कार्यो का चर्चा संसद भवन में करुंगी !

रिपोर्टर : हसन 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.