गौतम स्पोर्ट्स अकादमी, गैबिपुर में चौथी जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ
गाजीपुर : क्षेत्र के गैबिपुर स्थित गौतम स्पोर्ट्स अकादमी में आयोजित चौथी जिला स्तरीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व विधायक डॉ. राजकुमार सिंह गौतम ने फीता काटकर किया।
प्रतियोगिता में मेजबान गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के साथ —
सनबीम स्कूल दिलदारनगर, साह फैज पब्लिक स्कूल गाजीपुर, वसीम बॉक्सिंग क्लब, क्रीड़ा भारती गाजीपुर, सद्दाम बॉक्सिंग क्लब, वेद इंटरनेशनल स्कूल बासुपुर, रामदूत इंटरनेशनल स्कूल गाजीपुर, एसकेबीएम इंटर कॉलेज दिलदारनगर और नोबेल सेकेंड्री स्कूल की टीमों सहित 250 से अधिक खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
विभिन्न भार वर्गों के परिणाम
सब-जूनियर (बालक)
37 किग्रा भार वर्ग
स्वर्ण: अभिषेक कुमार (नोबेल सेकेंड्री स्कूल)
रजत: आशुतोष सिंह (सद्दाम बॉक्सिंग क्लब)
कांस्य: नीतीश यादव (रामदूत इंटरनेशनल स्कूल), प्रतीक कुमार (सनबीम दिलदारनगर)
52 किग्रा भार वर्ग
स्वर्ण: आशुतोष यादव (क्रीड़ा भारती गाजीपुर)
रजत: जयंत यादव (गौतम स्पोर्ट्स अकादमी)
कांस्य: अजित यादव (वसीम बॉक्सिंग क्लब), आर्यन सिंह (सनबीम दिलदारनगर)
सब-जूनियर (बालिकाएँ)
49 किग्रा भार वर्ग
स्वर्ण: साक्षी कुमारी (साह फैज पब्लिक स्कूल)
रजत: दिव्या प्रीत (सनबीम स्कूल दिलदारनगर)
खिलाड़ियों का उत्साह देखने योग्य
रात देर तक चली प्रतियोगिता के दौरान खिलाड़ियों का जोश और प्रदर्शन दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। प्रत्येक बाउट में खिलाड़ियों का जज्बा और तकनीकी प्रदर्शन विशेष रूप से सराहनीय रहा।
गौतम स्पोर्ट्स अकादमी के निदेशक अमित कुमार सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता की तैयारियाँ पिछले एक महीने से चल रही थीं।
“गाजीपुर डिस्ट्रिक्ट एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन के तत्वाधान में लगातार चौथी बार इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता की मेजबानी मिलना हमारे लिए गौरव की बात है।”
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में मुख्य रूप से
हैफेड के डायरेक्टर संजय सिंह परसनी, क्रीड़ा भारती गाजीपुर के जिला उपाध्यक्ष डॉ. सचिन सिंह, जिला मंत्री अभय सिंह टन्नी, समाजसेवी डॉ. पी.एन. सिंह, आशुतोष त्रिपाठी, विवेक त्रिपाठी, वसीम अहमद, रणविजय सिंह, राजू सिंह सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
साथ ही गैबिपुर, चकिया नेवादा, सिधरा, औड़िहार, महमूदपुर, करमपुर शरीफपुर, भटौला, हसनपुर डगरा सहित आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में ग्रामीणों ने पहुँचकर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया।
रिपोर्टर : गोविन्द कुमार

No Previous Comments found.