जयप्रकाश बौद्ध बने सैदपुर विधानसभा के बसपा अध्यक्ष
सिधौना : सिधौना बाजार स्थित बहुजन समाज पार्टी के कार्यालय पर सैदपुर विधानसभा के नव नियुक्त अध्यक्ष जयप्रकाश बौद्ध को सम्मानित किया गया। उपाध्यक्ष बनाये गए रोहित पांडेय को भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत सम्मानित किया। जन मानस में अपनी सक्रियता बढ़ाते हुए बसपा पदाधिकारी एसआईआर फॉर्म भरने और बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत बनाने के लिए व्यापक रणनीति बनाई। सिधौना गांव निवासी जयप्रकाश बौद्ध को विधानसभा अध्यक्ष बनाये जाने पर पार्टी और विधानसभा में लोगों ने हर्सोल्लास के साथ समर्थन किया। पूर्व कोआर्डिनेटर लालजी राम ने कहा कि सभी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों को एक एक घर जाकर मतदाताओं के एसआईआर फॉर्म भरने में मदद करें। पंचायत एवं विधानसभा चुनाव के लिए अभी से कमर कस कर लोगों के बीच अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं। पार्टी कार्यालय में अधिवक्ता दिवस मनाते हुए एड लालबिहारी राम ने कहा कि लोकतंत्र के मजबूत स्तम्भ को वकील ही सम्भालते है। बाबा साहब के दिये संवैधानिक अधिकारों को अधिवक्ता ही जन जन तक पहुचाते और उसका लाभ दिलाते है। इस अवसर पर पन्नालाल प्रधान, मदन मोहन भास्कर, जयप्रकाश भारती, पूर्व प्रधान बलमुनी, श्रवण मास्टर, लोकेश कुमार और विनोद कुमार रहे।
रिपोर्टर : गोविन्द कुमार

No Previous Comments found.