कासिमाबाद में 10 BLO ने पूरा किया SIR कार्य किया गया सम्मानित

गाजीपुर : कासिमाबाद में 10 BLO ने पूरा किया SIR कार्य किया गया सम्मानित, कासिमाबाद तहसील में तैनात 10 BLO ने निर्धारित अवधि से पूर्व ही एस आए आर कार्य पूर्ण कर लिया जिसके तहत ब्लॉक  महाराणा प्रताप सभागृह में सम्मानित किया गया इसका नेतृत्व उप जिला अधिकारी लोकेश कुमार ने किया कार्यक्रम के दौरान BLO को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, सम्मानित करने वाले  बूथ संख्या 272 के राजेश कुमार, 59 के सईदुल्लाह  अंसारी ,45 के प्रदीप कुशवाहा ,369 की सीमा सिंह, 276 की राधिका देवी ,176 के अरविंद यादव, 145 की महिमा द्विवेदी, 44 के अखिलेश, 272 के राजेश कुमार 131 के रवि शंकर पांडे 83 के शमीम अहमद, है  एसडीएम , उप जिलाधिकारी ने कहा कि ब्लू चुनावी प्रक्रिया की रीढ़ होते हैं स पारदर्शिता ढंग से कार्य करना आवश्यक है, इस कार्यक्रम में प्रभारी तहसीलदार कौशल चौरसिया, नायब तहसीलदार ,खंड शिक्षा अधिकारी मनीष पांडे ,खंड विकास अधिकारी अनिल कुमार राय, एडिओ आईएसबी धनंजय कुमार, मौजूद रहे

रिपोर्टर : रमेश यादव

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.