राजकीय माध्यमिक विद्यालय के मेधावी छात्र हुए सम्मानित
खानपुर : राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खानपुर में गुरुवार को वार्षिकोत्सव के आयोजन में मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया। किया गया। मुख्य अतिथि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खानपुर के चिकित्सा अधीक्षक डॉ आरपी यादव सहित प्रिंसिपल उमेशचंद्र मिश्रा ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। स्कूली बालिकाओं ने मधुर गीत से सबका अभिवादन किया। अधीक्षक डॉ आरपी यादव ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है। विद्यार्थियों के उत्थान के लिए राजकीय विद्यालयों के शिक्षकों का कार्य सराहनीय है। सांस्कृतिक, खेल एवं विज्ञान प्रदर्शनी जैसे कार्यक्रमों के आयोजन से बच्चों का सर्वांगीण विकास होता है। प्रिंसिपल उमेशचंद्र मिश्रा ने कहा कि वर्तमान समय में राजकीय विद्यालय की गुणवत्ता युक्त शिक्षा से बच्चों का सर्वांगीण विकास हो रहा है। बालिका वर्ग में 90.5 प्रतिशत अंक पाने वाली अष्टमी पाल, 84.83 मुस्कान कुमारी और 81.83 संजना यादव को अंगवस्त्र संग प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। बालक वर्ग में 87.5 प्रतिशत अंक पाने वाले निखिल यादव सहित 85.66 संगम यादव, 81.16 प्रतिशत पाने वाले शिवम बिंद को अंगवस्त्र के साथ प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि डॉ बृजेश कुमार ने कहा कि छात्र जीवन में रखी गई बुनियाद पर भविष्य के सफलता की बुलंद इमारत तैयार होती है। सारस्वत अतिथि वरिष्ठ पत्रकार विन्देश्वरी सिंह ने बच्चों को बौद्धिक प्रशिक्षण देते हुए कहा कि मनुष्य को हर समय छात्र की तरह उत्सुक एवं प्रश्नवाचक बनकर कुछ न कुछ सीखने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। अखंड प्रताप, गोपीनाथ मौर्य, मनमोहन यादव, कमलेश प्रसाद रहे।
रिपोर्टर : गोविन्द कुमार

No Previous Comments found.