(ग़ाज़ीपुर)जमानियां-सार्वजनिक स्थानों पर सरस्वती प्रतिमा स्थापना नही होगी-सीओ हितेन्द्र कृष्ण

(गाजीपुर): जमानियां-स्थानीय कोतवाली परिसर में आज बसंत पंचमी पर्व के मद्देनजर शांति समिति की बैठक सम्पन्न हुई। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी हितेंद्र कृष्ण ने कहा कि त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाए। कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने कहां कि कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए सार्वजनिक स्थानों पर सरस्वती प्रतिमा की स्थापना नहीं की जाएगी। घरों में छोटी प्रतिमा स्थापित कर पूजा का कार्य करना होगा। प्रतिमाओं का विर्सजन पोखरा-तालाबों में होगा। विर्सजन जुलूस में डीजे नहीं बजाना है।

कोतवाल ने गांव की समस्याओं की पुलिस सहित हल्का के दरोगा को सूचना देने सहित कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया सभी चौकीदारों को दिया। कहां कि हुड़दंग पर कड़ी नजर रखी जाएगी। हुड़दंग करने वालों की सूचना थाना को दें ताकि समय पर पहुंचकर आवश्यक पहल की जा सके। बैठक में उपस्थित पूजा कमेटी के सदस्यों ने पुलिस प्रशासन को भरपूर सहयोग किए जाने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर देवरिया चौकी प्रभारी देवेंद्र बहादुर सिंह, अभईपुर चौकी प्रभारी विनय सिंह, स्टेशन चौकी प्रभारी अमित पांडेय, उपनिरीक्षक मंजर अब्बास, प्रधान अखिलेश उपाध्याय, ऋषि यादव, कृष्णा कुशवाहा, कामेश्वर सिंह, मनोज कुशवाहा, पंकज निगम, रामजी पासवान, विजय यादव सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।

Reporting- Ramu Chaurasia

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.