गर्भवती का टीकाकरण कर जन्म से पहले ही बच्चों को कई बीमारियों से बचाने का प्रयास भारत सरकार के द्वारा जारी

गाजीपुर : टीकाकरण जिसे लगाने के बाद बच्चों को कई गंभीर बीमारियों से बचाया जा सकता है। साथ ही गर्भवती का टीकाकरण कर जन्म से पहले ही बच्चों को कई बीमारियों से बचाने का प्रयास भारत सरकार के द्वारा किया जाता है। लेकिन जनपद गाजीपुर की बात करें तो गाजीपुर के 17 ब्लॉक में 6 ब्लॉक के टीकाकरण की स्थिति सही नहीं होने के चलते नीति आयोग के द्वारा जनपद के रेवतीपुर, बाराचावर, देवकली, सादात, बिरनो और मरदह को चिन्हित किया है। इन ब्लॉकों में अब क्लिंटन हेल्थ एक्सेस इंसीएटिव (चाई) के द्वारा मानिटरिंग कर टीकाकरण की स्थिति को 90% से ऊपर पहुंचाने के लिए एक वर्कशॉप का आयोजन जनपद के एक होटल में किया गया। क्लिंटन हेल्थ एक्सेस इनीशिएटिव के डॉ सौमेन्द्र बागची ने बताया कि नीति आयोग के द्वारा जनपद के 6 ब्लॉक जहां पर नियमित टीकाकरण की स्थिति खराब है।

वहां पर टीकाकरण कैसे 90% से ऊपर पहुंचाया जाए। इसको लेकर वर्कशॉप में चर्चा किया गया। उन्होंने बताया कि इन ब्लाकों में 18 से 24 फरवरी तक इमर्शन एक्टिविटी के तहत प्रत्येक ब्लॉक में संस्था के दो लोगों के द्वारा विजिट कर यह जानने का प्रयास किया जाएगा कि कहां पर टीकाकरण में बेहतरी के लिए सहयोग की जरूरत है। वहां पर संस्था के द्वारा सहयोग देकर टीकाकरण परसेंटेज बढ़ाने का कार्य किया जाएगा। इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ जीसी मौर्य ने बताया कि टीकाकरण के लक्ष्य के प्रति सरकार भी अति संवेदनशील होकर अपेक्षित लक्ष्य जो 90% से ऊपर निर्धारित किया गया है। उसे प्राप्त करने हेतु स्वास्थ्य विभाग और हेल्थ पार्टनर के साथ मिलकर लक्ष्य को प्राप्त करने के कार्य किया जाएगा।

 

रिपोर्टर : हेमंत 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.