गाजीपुर : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह पर गुरूवार को कोरोना वैक्सीनेशन प्रातः10:00 बजे हुआ

गाजीपुर : प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मरदह पर गुरूवार को कोरोना वैक्सीनेशन प्रातः10:00 बजे हुआ इस सत्र में कुल 80 लाभार्थी पोर्टल पर दर्ज थे, जिसमें कुल टीकाकरण – 54 हुआ,पुरुष 42 व महिला – 12 शामिल रही, पोर्टल पर अपलोड किया 54, शाम 5 :00 बजे तक।वैक्सीनेशन में पंचायत विभाग के लोगों का नाम था,सर्व प्रथम पुलिसकर्मी के माध्यम से आने वाले सभी लाभार्थियों का लिस्ट के अनुसार नाम के सत्यापन कराते हुए मास्क व हाथ को सेनेटाइज करा कर अंदर प्रवेश कराया जा रहा था जहाँ पोर्टल पर नाम का सत्यापन करने के उपरांत ही कोविड टीकाकरण किया गया,इसके उपरांत सभी लाभार्थियों को 30 मिनट तक आब्जर्वेशन रुम में बैठाने के बाद ही घर जाने की अनुमति दी जा रही थी।सूची में मोबाइल नं.गलत होने और मोबाइल कार्य न करने के कारण सूचना देना संभव नहीं हो पा रहा था,जिसके कारण टीकाकरण में कमी आई और बहुत लोग वंचित रह गए।टीकाकरण में ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर प्रेम प्रकाश राय,डॉ सरफराज आलम,लल्लन राम,पुष्पा गौतम,गीता यादव,प्रमिला देवी,सी.एच.ओ.लब्ली स्नेहलता,धनंजय पाण्डेय,अमरनाथ व हे०का० अमरजीत का योगदान सराहनीय रहा।शाम तक किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार का कोई प्रतिकुल घटना नहीं हुई।

रिपोर्टर : हेमंत

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.