असत्य पर सत्य की विजय का पर्व विजयदशमी

गाजीपुर :      रायपुर स्थित  लालसा इंटरनेशनल स्कूल में छात्र छात्राओं ने चित्रकला रंगोली तथा कलाकृतियों के माध्यम से विजयदशमी एवं मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन का वर्णन करते हुए असत्य पर सत्य की विजय का पर्व विजयदशमी मनाया प्रबंधक श्रीमान अजय कुमार यादव ने छात्र-छात्राओं के कलाकृतियों की सराहना करते हुए उनके उत्साह को बढ़ाते  हुए विजयदशमी के महत्व की विशेषता बताया कि यह त्यौहार भारतीय संस्कृति के वीरता का पूजक, शौर्य का उपासक है उन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम राम के जीवन का वर्णन करते हुए असत्य पर सत्य की विजय पर प्रकाश डालते हुए बताया कि मर्यादा पुरुषोत्तम राम युद्ध की देवी मां दुर्गा के भक्त थे उन्होंने युद्ध के दौरान पिछले 9 दिनों तक मां दुर्गा की पूजा कि और दसवे दिन रावण का वध किया इसलिए राम की विजय के प्रतीक स्वरूप इस पर्व को विजयदशमी कहा जाता है प्रबंधक निदेशक अजय यादव ने बताया कि हमारा प्रयास रहता है कि सभी छात्र छात्राओं को अपनी भारतीय संस्कृति से भी समय-समय पर अवगत करते रखा जाए जो कि हमारे राष्ट्र निर्माण के लिए अत्यंत जरूरी है इस कार्यक्रम का आयोजन स्कूल के प्रधानाध्यापक के निर्देशानुसार सभी अध्यापकों एवं अध्यापिका ओं की देखरेख में किया गया।

रिपोर्टर : हसन

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.