डीएम ने मोहम्मदाबाद सीएचसी का किया औचक निरीक्षण

ग़ाज़ीपुर : जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने आज मोहम्मदाबाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। वही निरीक्षण के दौरान उन्होंने उपस्थिति रजिस्टर को चेक किया साथ ही उन्होंने पूछा कि किस डॉक्टर की या किस स्टॉप की ड्यूटी किस समय लगी है इसी क्रम में उन्होंने प्रसव कक्ष का भी निरीक्षण किया उन्होंने आम मरीजों से यह जानकारी ली की उनको यहां पर दवा एवं इलाज सही समय पर हो रहा है कि नहीं कहीं वह दवा बाहर से तो नहीं ले रहे हैं उन्होंने दवा स्टाक रूम को चेक किया तथा दवा की उपलव्धता की जानकारी ली।

इसी क्रम में उन्होंने महिला वार्ड का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान वहां गंदगी पाई गयी उन्होंने स्टाफ नर्स को साफ सफाई कराने का निर्देश दिया। उन्होंने ड्यूटी रूम, उपचारिका रूम, कोविड-19 पीकू वार्ड, नेत्र रोग विभाग, पैथोलॉजी कक्ष का निरीक्षण किया। पैथोलॉजी कक्ष मे कितने मरीज आए कितने लोगों का व्लड टेस्ट किया गया तथा टाइफाइड, हिमोग्लोबिन से संबंधित मरीजों का टेस्ट लेने के लिए कौन सी दवा प्रयोग की जाती है जानकारी ली उन्होंने सैंपल मांग कर भी चेक किया इसी क्रम में उन्होंने ऑपरेशन कक्ष का भी निरीक्षण किया आपरेशन कक्ष मे टूटे-फूटे स्थान को उन्होने सही करवाने का निर्देश दिया। मौके पर उपजिलाधिकारी मु0बाद हर्षिता तिवारी, के साथ अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। 

संवाददाता : रामू चौरसिया

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.