माई क्लासरूम नाम से प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया

गाजीपुर : युवाओं को तकनीकी शिक्षा देने और डिजिटल युग में आत्मनिर्भर बनने के लिए गाजीपुर शहर में माई क्लासरूम नाम से प्रशिक्षण केंद्र का शुभारंभ किया गया है। संस्था के निदेशक हिमांशु सर ने बताया कि कई जिलों में अपार सफलता के बाद गाजीपुर जिले में प्रतिभशाली युवक युवतियों को आईटी का कोचिंग संस्थान का शुभारंभ किया गया है। सह निदेशक प्रदीप राय और विकास सिंह ने नए सत्र के प्रशिक्षकों के साथ प्रभातफेरी निकालकर कोचिंग सेंटर का प्रचार प्रसार किया। कंप्यूटरीकृत कई तकनीकी कोर्स के सफल प्रशिक्षण के बाद इस कोचिंग संस्थान के माध्यम से छात्रों को प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।

विश्वनाथ सर के साथ संयुक्त रूप से चारों निदेशकों ने दीप प्रज्वलित कर विधिविधान पूर्वक कोचिंग कक्ष का उद्घाटन किया। कोचिंग प्रमुख अमित त्रिगुण ने सभी छात्रों सहित आगंतुकों को संस्था के कार्यक्रमों और उद्देश्य से परिचित कराया।कार्यक्रम का सफल संचालन साक्षी सिंह ने किया। मुख्य अतिथि आईटी विशेषज्ञ असपुंजय कुमार ने वर्तमान समय में तकनीकी रूप से दक्षता को विकास का परिवहन बताया। इस मौके पर सौरभ, संतोष, आशीष, रजनीश और प्रज्वलन उपस्थित रहे।

रिपोर्टर : गोविंद कुमार 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.