प्रखंड मुख्यालय में एक दुसरे को गुलाल लगाकर दिए होली की शुभकामनाएं

 गिरीडीह : तीसरी पदाधिकारी आवास भवन परिसर में होली मिलन कार्यक्रम बीडीओ मनीष कुमार  की अध्यक्षता में बड़े हर्षौ उल्लास से की गई जिसमें मुख्य रूप से डीएसपी राजेंद्र प्रसाद,इंस्पैक्टर पास्कल टोप्पो,सीओ अखिलेश प्रसाद लोकाय थाना प्रभारी अमित कुमार थानसिंडीह ओपी प्रभारी नीरज कुमार मनसाडीह ओपी प्रभारी अंकित कुमार ज़िला परिषद रामकुमार राउत उपस्थित थे बता दें कार्यक्रम की शुरुआत अबीर गुलाल लगाकर एक दूसरे को मिठाई खिलाये। फगुआ गीतों और पारंपरिक गीतो पर लोग खूब थिरकते नजर आएं। समारोह के दौरान आगंतुक के लिए विशेष व्यवस्था कि गई जिसमें स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिया।इस मौके पर बीडीओ मनीष कुमार ने होली का शुभकामनाएं देते हुए कहा कि होली रंगों  का त्यौहार नहीं है।बल्कि होली एक प्रेम सौहार्द और एकता का प्रतीक है।इस तरह का आयोजन समाज में भाई चारे को बढ़ावा देते है। सीओ अखिलेश प्रसाद ने सभी को होली का शुभकामनाएं दिए और कहा होली शांति पूर्ण रूप से मनाएं यह एक भाई चारा का प्रतीक हैं इस कार्यक्रम में  डीएसपी राजेंद्र प्रसाद ने पूरे प्रखंड वासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए सभी से शान्ति पूर्ण ढंग से होली मनाने की अपील किए , कहा कि पुरानी रंजिशो को भूलाकर और सामाजिक मतभेदों को दरकिनार कर भाईचारे की भावना  से यह रंगों का त्यौहार मनाएं। इस मौके पर ब्लॉक के कर्मी, तिसरी मुखिया किशोरी साव, पिंकेश सिंह, जानकी यादव, राजकुमार दयाल, उमर फारुख, रवि राय, जेई दीपक कुमार, बिरेंद्र कुमार, संजय साहू,एई  पंचायत सचिव बीपीओ प्रमेंद्र कुमार,कस्तूरबा गांधी विद्यालय के वार्डन, चिकित्सा प्रभारी,पंचायत  समिती,जनप्रतिनिधि समेत कई गण्यमान्य लोग मौजूद थे।

 

रिपोर्टर :आंनद बरनवाल 

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.