जमुआ के लताकी के पत्थर खदान में पड़ा छापा
गिरिडीह : उपायुक्त-सह-जिला दण्डाधिकारी, गिरिडीह द्वारा प्राप्त निदेशानुसार जमुआ अंचल अंतर्गत विभिन्न पत्थर खदानों में संयुक्त छापामारी अभियान संचालित किया गया।
छापामारी दल में अंचल अधिकारी जमुआ, थाना प्रभारी, जमुआ तथा राजस्व उपनिरीक्षक राम नरेश सिंह सहित संबंधित राजस्व एवं पुलिस कर्मी सम्मिलित थे।
अभियान के क्रम में मौजा लताकी स्थित कुल तीन (03) खदानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में पाया गया कि दो खदानों में अवैध खनन किया जा रहा था, जबकि एक खदान, जो विजय राय के नाम से दर्ज है. निरीक्षण के दौरान ताजा अवैध खनन के चिह्न स्पष्ट रूप से परिलक्षित हुए।
अवैध दो खदानों में प्रथम खदान सीलू राय एवं श्यामदेव हाजरा द्वारा संचालित बताया गया, जबकि द्वितीय खदान बृजनंदन तिवारी द्वारा संचालित पाया गया। उक्त खदानों से निकाले गए अवैध पत्थरों की ढुलाई मौजा लताकी स्थित उसरी नदी के बीचों-बीच पत्थर एवं बोल्डरों से अतिक्रमण कर बनाए गए अस्थायी मार्ग से की जा रही थी, जो गंभीर अवैध गतिविधि एवं पर्यावरणीय क्षति का द्योतक है।
विजय राय, पिता जय राय, साकिन महतोडीह, सीलु राय, पिता नामलूम, साकिन परगोडीह, श्यामदेव हाजरा, पिता नामलूम, साकिन लताकी, बृजनंदन तिवारी, पिता नामलूम, साकिन नामलूम के विरुद्ध अवैध उत्खनन से संबंधित नियमों के उल्लंघन एवं सरकारी राजस्व को क्षति पहुँचाने के आरोप में संबद्ध धाराओं के अंतर्गत जमुआ थाना में प्राथमिकी दर्ज कर विधि-सम्मत कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।
अनुमंडल पदाधिकारी, खोरीमहुआ अनिमेष रंजन ने भी कहा कि अवैध खनन के विरुद्ध अभियान आगे भी इसी प्रकार निरंतर जारी रहेगा तथा दोषियों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।
रिपोर्टर : आशीष भदानी

No Previous Comments found.