कुएं में जहरीली गैस रिसाव से तीन मजदूरों की मौत,

गिरिडीह :  देवरी थाना क्षेत्र के बरवाबाद में 28 जून की सुबह कुएं सफाई के दौरान जहरीली गैस रिसाव होने से तीन मजदूरों की मौत हो गई। एक मजदूर की हालत गंभीर है। बरवाबाद निवासी गिरिजा विश्वकर्मा अपने कुएं की सफाई करवा रहे थे। चारों मजदूर कुएं में उतरे. गंदा पानी निकालने के लिए पंप सेट लगाया गया। पानी निकालने के बाद मजदूर कीचड़ की सफाई करने लगे। इसी दौरान गैस रिसाव होने से चारों बेहोश होकर कुएं में गिर पड़े। आनन-फानन में गांव वालों की मदद से चारों को कुएं से बाहर निकालकर देवरी सीएचसी ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने तीन मजूदरों को मृत घोषित कर दिया. एक मजदूर की स्थिति गंभीर बनी हुई है। मृतक मजदूरों के नाम 24 वर्षीय सागर विश्वकर्मा, 27 वर्षीय अबोध विश्वकर्मा और 20 वर्षीय महेश विश्वकर्मा है। सतीश विश्वकर्मा की स्थिति गंभीर बनी हुई है। देवरी थाना पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। तीनों मजदूर बरवाबाद गांव के रहने वाले थे. तीनों की मौत से गांव में मातम पसरा है।

रिपोर्टर :  संजीत सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.