तेरह निर्धन कन्याओं का सामूहिक विवाह में हुए पीले हाथ

गोंडा : रविवार को रानी बाजार स्थित श्री राम जानकी मंदिर में निर्धन कन्याओं हेतु सामूहिक भव्य विवाह समारोह का आयोजन हुआ जिसमें हिंदू रीति रिवाज एवं पूरे वैदिक मंत्रोचार के साथ सांयकाल के समय 13 वर वधू एक दूसरे को जयमाल पहनाते हुए परिणय सूत्र में बंधे।ये कार्यक्रम जनपद के निकटवर्ती ग्रामीण क्षेत्र से वर एवं वधू पक्ष के परिवार जन विवाह स्थल पर पहुंचने के बाद कार्यक्रम शुरू हुआ। जिसमें वर बधू का जयमाल हुआ। फिर भंवर (अग्नि फेरा) हुआ। उसके बाद देर रात वर वधु की विदाई संपन्न हुई।विदाई के समय संस्था द्वारा सभी जोड़ों को नई गृहस्थी एवं खुशहाल जीवन के लिए आवश्यक सामान दिए गये, जिसमें लोहे का बॉक्स, अटैची, एयर बैग,पलंग, गद्दा, चादर, प्रत्येक कन्या को 7 साड़ी, ब्लाउज व पेटिकोट, पायल, बिछिया व मंगलसूत्र, प्रेशर कुकर, टेबल पंखा, कंबल, बर्तन व मिठाई आदि सामान समिति द्वारा देकर सभी तेरह जोड़ी की विदाई हुई। सभी मेहमानों के लिए जलपान व भोजन की समुचित व्यवस्था की गई थी ।कार्यक्रम में मुख्य सहयोगी श्री राम जानकी धर्मादा समिति,श्री राम जानकी महिला मंडल,श्री श्याम मंदिर ट्रस्ट, मारवाड़ी युवा मंच गोंडा शाखा, मारवाड़ी युवा मंच देवीपाटन मंडल महिला शाखा के अलावा कई समाजसेवियों का विशेष सहयोग रहा। और इस कार्यक्रम में नगर के संभ्रांत, प्रतिष्ठित एवं सामाजिक गणमान्य व्यक्तिय एवं जनप्रतिनिधि भारी संख्या में शामिल हुए। इस दौरान श्री राम जानकी समिति के अध्यक्ष अनिल मित्तल सचिव संजय अग्रवाल, संयोजक राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल एडवोकेट, विवाह संयोजक अनिल अग्रवाल, श्याम केडिया,विकास जैन,दीपक अग्रवाल, चिंटू अग्रवाल,संदेश गर्ग,पीयूष मित्तल,सुरेश भावसिंहका, सुशील पचेरिया,मुकेश नहारिया,विमलेश सिंघल, गोविंद जालूका,कार्यक्रम सह संयोजक सरोज अग्रवाल, स्वागत समन्यवक अमिता अग्रवाल, विवाह सह संयोजक नीलम जैन, संस्कृति प्रमुख नीतू गर्ग, श्री राम जानकी महिला मंडल की अध्यक्ष सीमा अग्रवाल,पूनम मित्तल,डॉ नेहा नेवटिया, वर्षा अग्रवाल, रेनू अग्रवाल,मीनू पचेरिया,रचना पचेरिया, मंजू केडिया, डाक्टर रेनू अग्रवाल,अनिता मनीरामका,सोनम अग्रवाल ,,रीता काबरा,किरन बंसल,सरिता अग्रवाल,पुष्पा सिंघल के अलावा समाज के कई समाजसेवी मौजूद रहे। कार्यक्रम में सुरक्षा की दृष्टि से पुरुष एवं महिला पुलिस कर्मी मुस्तैद रही।
रिपोर्टर : राजेश कुमार जायसवाल
No Previous Comments found.