25000 सस्ता हुआ ये जबरदस्त फ़ोन

जब भी एक अच्छे फ़ोन की बात होती है. तो गूगल के फ़ोन का सबसे पहले पहला नाम लिया जाता है. हालाँकि कई लोग iPhone के भी काफी बड़े फैन होते हैं. लेकिन एंड्राइड फ़ोन में सबसे बेस्ट गूगल फ़ोन को ही माना जाता है. वहीं कई बार ऐसा होता है की लोग इसके दाम की वजह से इसको खरीदने से पीछे हट जाते हैं. मगर जो लोग भी ये फ़ोन खरीदना चाहते हैं उनके लिए अच्छे ख़बर है. दरअसल, गूगल पिक्सेल के एक फ़ोन की कीमत  25000 तक कम हो गई है. जो लोग भी इस फ़ोन को खरीदने का सपना देख रहे हैं वो इस ख़बर को पूरा पढ़े....इसके बारे में आइये जान लेते हैं विस्तार से, 


फोन को 2022 में 59,999 रुपये के शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था, लेकिन अब फोन को फ्लिपकार्ट पर बड़ी छूट पर उपलब्ध कराया जा रहा है. मिली जानाकारी के मुताबिक ग्राहक अब पिक्सल 7 को करीब 25,000 रुपये के डिस्काउंट पर घर ला सकते हैं. बता दें कि Google पिक्सल 7 अब 34,999 रुपये (8GB + 128GB) में बिक रहा है. फोन को ICICI बैंक क्रेडिट और डेबिट कार्ड से खरीदने पर 2,000 रुपये की छूट या फ्लिपकार्ट एक्सिस बैंक कार्ड के जरिए खरीदने से 5% का कैशबैक मिल जाएगा. इसके अलावा अगर बात करे इसकी खासियत की तो इसमें आपको जबरदस्त कैमरे के साथ साथ बेहतरीन फीचर भी मिलेंगे. बता दें कि  Google Pixel 7 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.3-इंच FHD+ डिस्प्ले मिलता है. इसमें गूगल का इन-हाउस Tensor G2 प्रोसेसर दिया गया है. सॉफ्टवेयर की बात करें तो Google Pixel 7 गूगल के एंड्रॉयड 13 सॉफ्टवेयर पर चलता है. कंपनी का दावा है कि पिक्सल 7 में 5 साल तक सिक्योरिटी अपडेट्स भी मिलेंगे. कैमरे के तौर पर गूगल Pixel 7 के रियर में दो कैमरे दिए गए हैं. इसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का है. साथ ही इसमें 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा भी दिया गया है. सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 10.8 मेगापिक्सल का कैमरा भी मौजूद है.

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.