गोरखपुर : हत्या के आरोप में 02 अभियुक्त गिरफ्तार

गोरखपुर : पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर के निर्देशन में जनपद में घटित घटनाओं में गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक उत्तरी एवं पुलिस अधीक्षक अपराध के मार्गदर्शन में व क्षेत्राधिकारी चौरी चौरा के कुशल नेतृत्व में पिपराइच पुलिस टीम को लगाया गया था। आज दिनांक 28.02.2021 को थानाध्यक्ष श्री दिनेश कुमार मिश्र, उ0नि0 हरेराम सिंह, उ0नि0 उदय शंकर द्विवेदी, का0 दिनेश यादव, का0 नवीन कुमार, म0का0 आराधना मिश्रा के साथ तलाश वाँछित में मुखबीर की सूचना पर ग्राम मुडियारी पुलिया पर मु0अ0सं0 51/21 धारा 302/120बी भादवि से सम्बन्धित दो व्यक्तियों को गिरफ्तारी किया गया, जिसका नाम पता पूछने पर पुरूष अभियुक्त ने अपना नाम रमेश निषाद उर्फ मूर्ति उर्फ रामभवन पुत्र गाजर निषाद नि0 रमवापुर थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर तथा महिला अभियुक्ता ने अपना नाम हिना निषाद पुत्री रमेश निषाद नि0 रमवापुर थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर बताये जिनकी जामातलाशी ली गयी तो उसके पास कोई वस्तु नही बरामद हुई ।

उल्लेखनीय है कि अभियुक्तगण रमेश निषाद उर्फ मूर्ति उर्फ रामभवन पुत्र गाजर निषाद नि0 रमवापुर थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर तथा महिला अभियुक्ता हिना निषाद पुत्री रमेश निषाद नि0 रमवापुर थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर द्वारा मिलकर हत्या करने जैसा जघन्य अपराध कारित किया गया है जिनके विरूद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 51/21 धारा 302/201बी भादवि पंजीकृत है।   

गिरफ्तार किये गये अभियुक्त का नाम पता -    
1-    रमेश निषाद उर्फ मूर्ति उर्फ रामभवन पुत्र गाजर निषाद नि0 रमवापुर थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर
2-    हिना निषाद पुत्री रमेश निषाद नि0 रमवापुर थाना पिपराइच जनपद गोरखपुर

अभियोग का विवरण-
मु0अ0सं0 51/21 धारा 302/201बी भादवि थाना पिपराइच

गिरफ्तार करने वाले पुलिस टीम का नाम -
1.थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मिश्र थाना पिपराइच,
2. उ0नि0 हरेराम सिंह थाना पिपराइच,
3.उ0नि0 उदय शंकर द्विवेदी थाना पिपराइच,
4.का0 दिनेश यादव थाना पिपराइच,
5.का0 नवीन कुमार थाना पिपराइच,
6.म0का0 आराधना मिश्रा थाना पिपराइच

रिपोर्टर:-सन्तोष कुमार/घीरज शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.