शहीद बंधु सिंह के वंशज ने कलश यात्रा का शुभारंभ किया

श्री श्री 1008 श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ ग्राम सभा बिलारी सरदारनगर मे यज्ञ का शुभारंभ 1857 समर के महानायक अमर शहीद बाबू बंधू सिंह के वंशज अजय कुमार सिंह टप्पू भैया के प्रतिनिधि, शहीद बंधु सिंह के वंशज तथा युवा भाजपा नेता प्रशांत सिंह और शिखर सिंह के कर कमलों द्वारा भगवान गणेश की आरती करके तथा कन्या पूजन करके कलश यात्रा का शुभारंभ किए कलश यात्रा में हजारों की संख्या में कन्याएं तथा नर नारी उपस्थित हुए तथा भगवान लक्ष्मी नारायण के जयकारे के साथ गांव के तथा क्षेत्र के नर नारी कलश यात्रा में भाग लिए
 आज दिनांक 2 अप्रैल दिन शुक्रवार 2021 से 10 अप्रैल 2021 तक यज्ञ आचार्य पंडित नागेश पांडे जी के नेतृत्व में तथा समस्त ग्राम वासियों के सहयोग से यज्ञ का आयोजन किया गया है

 प्रवचन कर्ता - प्रभावती व्यास संगीतमय कथा वाचिका तथा अयोध्या के लप्पा बाबा के मुखारविंदु से राम कथा अमृत वर्षा का रसपान करें तथा रात्रि में मिथिला जनकपुर से आए हुए रामलीला का आनंद उठाएं और अपने जीवन को कृतार्थ करें

कलश यात्रा यज्ञ मंडप ग्राम सभा  बिलारी से सरदार नगर हनुमान मंदिर के रास्ते शीतल बौली बाबा के स्थान से जल भरकर के पुनः यज्ञ मंडप पर आए इस चिलचिलाती धूप में सनातन धर्म के प्रेमी तथा क्षेत्र जवार के नर नारी और सर पर कलश लिए कुंवारी कन्याएं लक्ष्मी नारायण का जयघोष करते हुए कलश यात्रा संपन्न हुई युवा भाजपा नेता के साथ उपस्थित कार्यकर्ता तथा श्रद्धालु गण पंडित राजकुमार व्यास, डॉ अशोक सिंह, आकाश सिंह, प्रकाश चंद्र नन्हे, रणविजय सिंह सैंथवार, संपूर्णानंद पांडे, विजय दुबे, नीरज पांडे, अवध किशोर मिश्रा,योगेंद्र मिश्रा, जिला पंचायत पद के प्रत्याशी भोला पासवान, पवन सिंह, राजू सिंह,विजेंद्र सिंह, नेत्रपाल सिंह, विदेशी भारती, मुराद आलम, अजय कनौजिया, गुलाब भारती, श्याम बदन, बैजनाथ, किशन निगम, श्री भागवत, ज्ञानेश्वर निषाद, मनोज यादव, दिलीप, राजाराम मौर्य, मनोज मौर्य, अरविंद विश्वकर्मा, लाल बचन निषाद, बसंत प्रताप आदि कार्यकर्ता तथा गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति में कलश यात्रा संपन्न हुई

रिपोर्टर : रजत कुमार शुक्ला

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.