समूह सखीओं के उत्थान करने उतरी हूं चुनाव में

पिपराइच /मौलाखोर: सरकार के महिला आरक्षण व महिलाओं के सशक्तिकरण का रंग पंचायत चुनाव में सिर चढ़ कर बोल रहा है । भटहट ब्लाक की एक समूह सखी जिला पंचायत सदस्य सहित  कुल पांच महिलाएं गांव के पंचायत चुनाव में भाग्य अजमा रही है ।इनके सहयोग में महिला समूह की सैकड़ों महिलाएं इनके चुनाव के प्रचार की कमान सम्हाल रही है ।

भटहट मौलाखोर के निवासी रणजीत सिंह की पत्नी यशोदा देवी समूह सखी है । जिपंस 8 से 14 अन्य पुरूष प्रत्याशियों को टक्कर देने निकल पड़ी है ।इनका प्रचार क्षेत्र के 19 गांव की समूह सखीओं के जिम्मेदारी पर है । जो अपने अपने  गांव में प्रचार कर रही है ।

इसी तरह मौलाखोर में ही प्रधानी उमेश सिंह की पत्नी अनारमती ,तो रतनपुर निवासी रमेश सिंह की पत्नी बबिता सिंह , तो पतरा गांव निवासी सूरज राजभर की पत्नी रिमझिम तथा हरिकेश की पत्नी विंदू देवी प्रधानी जीत कर महिलाओं की दशा बदलना चाहती है ।
इन महिलाओं के अगुआई कर रही जिपंस यशोदा देवी कहती है  महिलाओं को समानता का अधिकार कागजातों में मिला  हकीकत मे महिला होने के कारण महिला समूह की महिलाओं को बधुआ मजदूर के बराबर ।

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.