कोरोना प्रोटोकॉल के तहत मनाएं त्यौहार- डीएम

गोरखपुर: ईदुज्जुहा/बकरीद त्यौहार को शांतिपूर्ण व सफल संपन्न कराने के लिए शांति समिति की बैठक एनेक्सी सभागार में जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन व एसएसपी दिनेश कुमार पी ने शांति सद्भावना समिति के धर्म गुरुओं के साथ बैठक करते हुए कहा कि   कोरोना का खतरा अभी टला नहीं है। ऐसे में कोविड नियमों का पालन करते हुए त्योहार मनाएं। बकरीद के त्यौहार को सकुशल शांति पूर्ण एवं कोविड-19 प्रोटोकाल के साथ मनाएं जाने के लिए आयोजित बैठक में मुस्लिम संप्रदाय के लोगों, मुस्लिम धर्मगुरुओं को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि सभी लोग आपसी सौहार्द बनाएं रखते हुए इस त्यौहार को मनाएं।

कोविड का खतरा अभी टला नहीं है, इसलिए शारीरिक दूरी का भी ख्याल रखें और कोविड नियमों का पालन करते हुए यह त्यौहार मनाया जाए। एसएसपी ने  बकरीद में सुरक्षा व्यवस्था के साथ शांतिपूर्ण माहौल में मनाए जाने को कहा हर हाल में शांति व्यवस्था बनाए रखते हुए त्यौहार को हर्षोल्लास के साथ संपन्न कराया जाए। ईदगाह तथा ऐसे स्थान जहां पर नामाज पढ़ा जाएगा, जहां के मुख्य गेट पर ही कोविड हेल्प डेस्क की व्यवस्था की जाए। इसमें थर्मल स्कैनर, मास्क तथा सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था रहे। बकरीद पर निरंतर विद्युत आपूर्ति रहे कुर्बानी के पश्चात खाल इत्यादि को शहर से बाहर सुरक्षित स्थान पर डिस्पोजल नगर निगम के 140 सफाई सुपरवाइजर 488 सफाई कर्मचारियों के द्वारा 59 गाड़ियों में रख कर तिरपाल से ढक कर सुरक्षित स्थानों पर निस्तारण किया जायेगा

रास्ते नालियों की पर्याप्त सफाई एवं शुद्ध निरंतर पेयजल की उपलब्धता जलकल द्वारा निरंतर उपलब्ध करने का निर्देश जिलाधिकारी ने दिया मस्जिदों व ईदगाह के आसपास नगर निगम सफाई कर्मचारियों द्वारा पर्याप्त सफाई चूना छिड़काव कर किया जाए समस्त संवेदनशील स्थलों पर जहां पर चयनित हैं वहां पर्याप्त मात्रा में सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किया जाए बकरीद के दिन  अग्निशमन वाहन को संवेदनशील स्थानों पर सतर्क दृष्टि से स्थापित किया जाए बकरीद के समय जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए बकरीद के दिन ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए ट्रैफिक डायवर्जन किया  गया है जिससे  छोटे बड़े 44 मस्जिद में नमाज पढ़ते दौरान किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू रूप से चलता रहे ट्रेफिक को परिवर्तित किया गया है इस दौरान बड़े वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी एसपी सिटी सोनम कुमार नगर आयुक्त अविनाश सिंह सीडीओ इंद्रजीत सिंह ज्वाइंट मजिस्ट्रेट सुमित महाजन पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक रामसेवक गौतम पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अरुण कुमार सिंह एडीएम सिटी राकेश कुमार श्रीवास्तव एडीएम प्रशासन डॉ चतुर्भुजी गुप्त सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता एसडीएम चौरीचौरा एसडीएम कैंपियरगंज एसडीएम सहजनवा सीओ गोरखनाथ सीओ कैंपियरगंज सीओ कोतवाली सीओ चौरीचौरा सदर तहसीलदार सहित सभी थाना प्रभारी व अन्य संबंधित अधिकारी व पीस कमेटी सचिव सुधाकर पांडेय सहित संबंधित धर्मगुरु मौजूद रहे।

रिपोर्टर:-सन्तोष कुमार/घीरज शर्मा

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.