खाद्य सामग्रियों में मिलावट की आशंका के चलते , कैंपियरगंज तहसील क्षेत्र के प्रतिष्ठानों से लिया गए नमूने

गोरखपुर : कैंपियरगंज तहसील क्षेत्र में नमूने लिए गए प्रतिष्ठानों से गोरखपुर आयुक्त महोदय खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन एवं ततक्रम में अभिहित अधिकारी, गोरखपुर,कुमार गुंजन के निर्देशन एवम् मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी,अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में 27जुलाई 2021 को खाद्य पदार्थों में विशेषकर सरसों के तेल एवं दालों में अपमिस्रण की रोकथाम हेतु को अनवरत अभियान में कुल 18खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण कर के 2 नमूने लिए गए ।अरहर की दाल का एकनमूना पीपीगंज में अग्रहरि टेडर्स व सरसो केतेल का एक नमूना डी के स्टोर कैंपियरगज से संग्रहित किया गया।यह अभियान अग्रिम आदेशों तक निरंतर जारी रहेगा, इस अभियान में जन सामान्य एवं खाद्य विक्रेताओं को लगातार जागरूक किया जा रहा है

कि आगामी त्योहारों के मौसम को देखते हुए गुणवत्तापूर्ण एवं स्वास्थ्यकर खाद्य पदार्थ का ही विक्रय सुनिश्चित हो मिलावटी व  अधोमानक खाद्य पदार्थों के विक्रय को हतोत्साहित किया जा सके तथा जन सामान्य से भी बार-बार अपील की जा रही है कि सरसों तेल केवल पैक्ड अवस्था में ही खरीदें तथा उस पर  मैन्युफैक्चरिंग डेट,बेस्ट बिफोर एवं बैच नंबर का अंकन अवश्य देखें और लेवल को पढ़ना एक जरूरी आदत बनाएं टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी राधेशयाम वर्मा,अजय सिंह,कृष्ण चंद पटेल एवं नरेश तिवारी शामिल थे ।

Reporter - Shakti Tiwari

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.