वैक्सीन न लगने से परेशान उनवल की जनता

वैक्सीन न लगने से परेशान उनवल की जनता जिम्मेदारों के अनदेखी के कारण उनवल की जनता वैक्सीन से बंचित

गोरखपुर : नगर पंचायत कस्बा संग्रामपुर उनवल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर आज कई दिनों से वैक्सीन न लगने से यहां की जनता बहुत परेशान हो गई है। आप को बताते चलें कि नगर पंचायत उनवल की आबादी करीब तीस से चालीस हजार लोगो की है। इस स्वास्थ्य केन्द्र को गोरखपुर के सांसद जी द्वारा गोद भी लिया गया है गोद लेने के बावजूद भी यहां वैक्सीन नहीं लग रहा है।

वैक्सीन न लगने से यहां के युवा, महिला, बुजुर्ग , लोग बहुत परेशान हैं। साथ ही नगर पंचायत उनवल स्वास्थ्य केन्द्र पर आश्रित सात से आठ गांव के लोग भी परेशान हैं। रोज सुबह उनवल प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर जनता वैक्सीन लगवाने के लिए जाती है। लेकीन कुछ देर बाद उन्हें मायूस होकर अपने घर लौटना पड़ता है। जिम्मेदार स्वास्थ्य विभाग जनता को वैक्सीन देने के बजाय उन्हे घर लौटाने में लगा है। क्या ऐसे ही उनवल की जनता को कोरोना महामारी से मुक्ति मिलेगी। जिम्मेदार कुर्सी पर मस्त है। उनवल की जनता वैक्सीन न लगने से त्रस्त।

रिपोर्टर - कृष्ण मोहन सैनी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.