गोरखपुर खजनी पुलिस ने गिरप्तार किया डेढ़ साल से फरार वांछित दस हजार इनामी अभियुक्त

खजनी/गोरखपुर: गोरखपुर जनपद के खजनी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है । डेढ़ साल से फरार हत्याभियुक इनामिया हत्यारोपी वांछित अभियुक्तों को खजनी पुलिस ने गिरफ्तार किया है ।बिगत डेढ़ साल पहले खजनी क्षेत्र  हरनहीँ के पास में एक कि पीट कर हत्या कर दी गयी थी, जिसका कुछ देर उपरांत मौत हो गई थी । जिसके आरोप में सोनू उर्फ चन्दन पर  खजनी थाना में मुकदमा पंजीकृत था । तभी से आरोपी फरार काट रहा था । बीती रात प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पांडेय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अजय कुमार हमराही के साथ गस्त के दौरान इनामी वांछित अभियुक्त को दबोच लिया । बताया गया पकड़े गए अभियुक्त पर दस हजार का इनाम है , जो ढेड़ साल से फरार था ।

बताते चले  पुरस्कार घोषित अभियुक्तों की गिरफ्तारी तथा मुकदमों की विवेचनाओं के निस्तारण हेतु चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत,  मुकदमा अपराध संख्या 79 /2020 धारा 304 भादवी थाना खजनी जनपद गोरखपुर में वांछित एवं फरार चल रहा था ।अभियुक्त चंदन उर्फ सोनू पुत्र केशव राम निवासी हरनहीं टोला जगदीश गाजर थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर उम्र करीब 28 साल को उप निरीक्षक श्री अजय कुमार श्रीवास्तव मैं पुलिस बल के हर नहीं रात्रि समय करीब बजे गिरफ्तार किया गया है। जो उपरोक्त मुकदमे में घटना के बाद से ही वर्ष 2020 से फरार चल रहा था । आज दिनांक 26.12 .2021 को समय लगभग 20:45 बजे गिरफ्तार किया गया है । जिसका चालान नियमानुसार किया गया।

उल्लेखनीय है अभियुक्त चंदन उर्फ सोनू पुत्र केशो राम निवासी हरनही टोला जगदीश गाजर थाना बांसगांव जनपद गोरखपुर की  गिरफ्तारी के लिए माननीय न्यायालय द्वारा  एनबीडब्ल्यू तथा धारा 82 सीआरपीसी की कार्यवाही दिनांक 9:03 .2021 को की जा चुकी है । इसके बाद भी अभियुक्त विगत डेढ़ वर्षों से फरार चल रहा था। जिसे  आज खजनी पुलिस के अथक प्रयास से गिरफ्तार किया गया है ।

रिपोर्ट: बिपिन कुमार सिंह

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.