प्रिंट मीडिया की हवा हवाई पत्रकारिता का कमाल

गोरखपुर : खुद को प्रिंट मीडिया का बेताज बादशाह बताने वाले लगभग सभी दैनिक अखबारों का हाल यह हो चला है कि अब इनकी खबरो पर यकीन करना मुश्किल होता जा रहा है ।

दिनांक 24 नवंबर 2022 दैनिक अखबारों के गोरखपुर संस्करण में छपी खबर में डी एम को दी गयी जाँच को सी एम ओ को मिली जाँच लिखकर खबर छाप दी गयी । और तो और सी एम ओ का वक्तव्य भी इस विषय मे छाप कर प्रकाशित कर दिया गया है जबकि सी. एम. ओ. साहब कहते है कि हमे न कोई जाँच मिली है और न ही हमने कोई वक्तव्य दिया है ।

गोरखपुर के मंडलायुक्त द्वारा जिलाधिकारी गोरखपुर को दिए गए आदेश में इस मामले का किसी वरिष्ठ अधिकारी से जाँच कराने विषयक पत्र भेजा गया है लेकिन खबर के महारथियों ने सी. एम.ओ. से ही जाँच कराने की खबर प्रकाशित कर दी है । यह भी नही सोचा कि जिस विभाग पर आरोप लगे है क्या वही विभाग स्वयं अपनी जाँच करेगा ?

मतलब पव्वा वाली घनघोर पत्रकारिता जारी है और ऐसा लगता है कि लोकतंत्र का चौथा खंभा "पूरा का पूरा खंभा मार कर"  खबरें लिख रहा है ।

रिपोर्टर : सत्येंद्र कुमार

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.