राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 क्रियान्वयन और आत्मनिर्भर भारत के प्रमुख बनें ओम शर्मा

गुजरात :  शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास, नई दिल्ली द्वारा एनआईटी, हमीरपुर में आयोजित त्रिदिवसीय राष्ट्रीय शैक्षिक कार्यशाला के अंतिम दिन राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन पर गहन मंथन हुआ। सत्र का उद्घाटन न्यास के राष्ट्रीय सचिव डॉ. अतुल कोठारी ने दीप प्रज्वलित कर किया। पहले सत्र में न्यास के द्वारा आयोजित होने वाले एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम ज्ञानोत्सव पर विचार-विमर्श किया गया। न्यास द्वारा आयोजित ज्ञानोत्सव का उद्देश्य देश के शैक्षणिक, सामाजिक व प्रशासनिक स्तर के लोगों को एक मंच पर लाकर शिक्षा पर चिंतन करना है। आगामी ज्ञानोत्सव का विषय राष्ट्रीय शिक्षा नीति का क्रियान्वयन और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में शैक्षिक संस्थानों की भूमिका है जो कि नवम्बर माह में दिल्ली में आयोजित होगा। न्यास के मध्य क्षेत्र के सह-संयोजक एवं शिक्षाविद श्री ओम शर्मा इस आयोजन के समन्वयक होंगे। द्वितीय सत्र में न्यास के विभिन्न कार्यकर्ताओं के नए दायित्वों की घोषणा की गयी, जिसमें झाबुआ के शिक्षाविद ओम शर्मा को राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के क्रियान्वयन एवं आत्मनिर्भर भारत विषय के राष्ट्रीय संयोजक घोषित किया गया। 
 
इस अवसर पर ओम शर्मा ने कहा राष्ट्रीय शिक्षा नीति का क्रियान्वयन केवल सरकार या शैक्षिक संस्थाओं की ज़िम्मेदारी ही नहीं है यह समाज के प्रत्येक वर्ग का दायित्व है। नीति का पूर्ण क्रियान्वयन ही आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक ठोस कदम होगा। शैक्षिक शोध और नवाचार के बिना आत्मनिर्भर भारत की कल्पना अधूरी होगी। आगामी दिनों में न्यास शिक्षा को जन सामान्य का विषय बनाने हेतु विभिन्न कार्यशालाएँ, कार्यक्रम, संगोष्ठी आदि देशभर में आयोजित करेगा और शिक्षा से सार्थक समाज परिवर्तन का एक नया प्रतिमान विश्व के समक्ष रखेगा।
 
रिपोर्टर :  चंद्रकांत  पूजारी

Leave a Reply



comments

Loading.....
  • No Previous Comments found.